जोधपुर. मारवाड़ राजपूत सभा ने रविवार को शपथ ग्रहण समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह ने की.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पद्मभूषण डॉ. नारायण सिंह माणकलाव पूर्व सांसद राज्यसभा, मीना कंवर राठौड़ शेरगढ़ विधायक, हमीर सिंह भायल सिवाना विधायक, श्रीमान नारायण सिंह देवल रानीवाड़ा विधायक, खुशवीर सिंह जोजावर विधायक मारवाड़ जंक्शन, गिरिराज सिंह लोटवाड़ा जयपुर राजपूत सभा अध्यक्ष, डॉ अमन सिंह आईपीएस व अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरूआत में राजपूत सभा के नव निर्वाचित कार्यकारणी सदस्यों ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण की. साथ ही राजपूत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 500 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इन प्रतिभावान छात्रों में शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन, आईआईटी जैसे उच्च शिक्षण संसथान में चयनित विद्यार्थी, आरजेएस, आईएएस, आरएएस, एमबीबीएस जैसी सरकारी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभागी और खेल में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता शामिल थे.
पढ़ें- बांसवाड़ा के जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 को, राज्यपाल कलराज मिश्र आएंगे
गजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन देना ताकि वे अपने जीवन में एक मुकाम पर पहुंच कर समाज की सेवा कर सकें. आज किसी भी समाज की ताकत कलम है. उस समाज से लोग कितने शिक्षित हैं. उससे उस समाज की पहचान स्थापित होती है. ये प्रतिभावान छात्र समाज का भविष्य हैं.