ETV Bharat / city

जोधपुर के बालेसर में किया गया शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित - जोधपुर बालेसर न्यूज

जोधपुर के बालेसर में वीर धोकलसिंह स्मृती भवन में आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शेरगढ बालेसर क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.

जोधपुर न्यूज, जोधपुर बालेसर न्यूज, Jodhpur News, Jodhpur Balesar News
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:39 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर कस्बे के निकट क्षेत्र फलोदी रोड फाटां स्थित वीर धोकलसिंह स्मृती भवन में आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आवा वीक के तहत शेरगढ बालेसर क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.

जोधपुर में शहीद विरागंनाओं को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें- साइकिल पर पीछे बोरे में शव बांधकर ले जा रहा था...तभी लोगों ने पकड़ लिया

स्मृती भवन में 19 आर्मड रेजिमेंट में आवा सप्ताह के तहत शेरगढ बालेसर क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओं में आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन की ज्योती कौशित, बिस्मीत कौर और खुशबु मकोर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं इस मौके पर वीरांगनाओं की समस्या को सुना गया. उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया. इस मौके जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कैप्टन अमरसिंह इंदा, पूर्व सैनिक उगमसिंह राठौड, नराराम चौधरी, गोपालसिंह सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर कस्बे के निकट क्षेत्र फलोदी रोड फाटां स्थित वीर धोकलसिंह स्मृती भवन में आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आवा वीक के तहत शेरगढ बालेसर क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.

जोधपुर में शहीद विरागंनाओं को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें- साइकिल पर पीछे बोरे में शव बांधकर ले जा रहा था...तभी लोगों ने पकड़ लिया

स्मृती भवन में 19 आर्मड रेजिमेंट में आवा सप्ताह के तहत शेरगढ बालेसर क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओं में आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन की ज्योती कौशित, बिस्मीत कौर और खुशबु मकोर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं इस मौके पर वीरांगनाओं की समस्या को सुना गया. उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया. इस मौके जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कैप्टन अमरसिंह इंदा, पूर्व सैनिक उगमसिंह राठौड, नराराम चौधरी, गोपालसिंह सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.

Intro:बालेसर (जोधपुर)__जोधपुर जिले के बालेसर कस्बे के निकटवृती फलोदी रोङ फाटां स्थित वीर धोकलसिंह स्मृती भवन में आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा आवा वीक के तहत शेरगढ – बालेसर क्षेत्र की शहीद विरांगनाओं को सम्मानित किया गया ।Body:फलोदी रोङ फाटां स्थित वीर धोकलसिंह स्मृती भवन में 19 आर्मड रेजिमेंट जैसलमेर के आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा आवा सप्ताह के तहत शेरगढ – बालेसर क्षेत्र की शहीद विरांगनाओं को आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसियेशन की ज्योती कौशित,बिस्मीत कौर एंव खुशबु मकोर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वही इस मौके विरांगनाओं की समस्या को सुना गया । एंव उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया । इस मौके जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के केप्टन अमरसिंह इंदा,पूर्व सैनिक उगमसिंह राठौङ,नराराम चौधरी,गोपालसिंह सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
बाईट----01 केप्टन अमरसिंह जिला सैनिक कल्याण बोर्डConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.