जोधपुर. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से जिले को रेड जोन में रखा गया है. रेड जोन में भी राज्य सरकार ने कई तरह की छूट का एलान कर रखा है. जिसमें सभी तरह के बाजार खोलने की बात भी कही गई है. लेकिन जोधपुर के बाजार फिर भी नहीं खुलेंगे.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जोधपुर में मार्केट की दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानें नहीं खुलेगी. सिर्फ और सिर्फ आवासीय क्षेत्र की जो दुकानें हैं, वहीं खुल सकेंगी. यानी जोधपुर में राज्य सरकार द्वारा जारी रेड जोन के लिए आदेश पूरी तरह से लागू नहीं होंगे. जिसका प्रचार सरकार हर दिन कर रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि सिर्फ सैलून और स्पा को छोड़कर सभी तरह के बाजार खुलेंगे.
कलेक्टर ने बताया कि शहर का जो कंटेनमेंट जोन एरिया है. उसमें हर दिन बदलाव होगा. जिन क्षेत्रों में रोगी आएंगे, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. जहां रोगी लंबे समय से नहीं आएंगे उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से निकाला भी जाएगा और यह व्यवस्था प्रतिदिन बदलाव के साथ लागू होगी. सोमवार से लागू हुए लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार के विज्ञापन देखकर लोगों ने कई जगह पर दुकानें खोली. लेकिन पुलिस ने उन्हें बंद करवा दिया.
यह भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी, दो और नर्सेस हुईं संक्रमित
जिला प्रशासन के अनुसार लॉकडाउन 3.0 में व्यक्ति अपने कार्यस्थल पर जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी तरह की परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी. आवश्यक कार्य हेतु ही अन्य लोग बाहर निकल सकेंगे. लेकिन शाम 7 बजे बाद कोई भी बाहर नहीं निकलेगा. औद्योगिक क्षेत्र में कामकाज सामान्य तरीके से हो सकेंगे.