जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) में हाल ही में जारी हुए बीए व बीएससी द्वितीय वर्ष के परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों के एक पेपर में फेल होने (Many students failed in BA BSc second year exams) को लेकर बुधवार को एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय से मांग की है कि अधिकांश छात्रों को शून्य या बहुत कम अंक दिए गए हैं, उनके परिणाम की पुन जांच की जाए.
उनका कहना है कि कमला नेहरू बालिका महाविद्यालय में भी छात्राएं बड़ी संख्या में फेल हुई हैं. छात्राओं का कहना है कि परिणाम में धांधली हुई है. इसकी वजह से विद्यार्थियों को पुर्नमूल्यांकन के लिए शुल्क देना पड़ रहा है. इसका सीधा नुकसान छात्रों को उठाना पड़ रहा है. इन छात्रों से विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की फीस भी ले ली है. जबकि अभी पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन चल रहे हैं.
एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि पांच दिनों में परिणाम की फिर से जांच की जाए और पुर्नमूल्यांकन शुल्क वापस लौटाया जाए. अपनी मांगों को लेकर लंबे समय तक विद्यार्थी कुलपति कार्यालय का घेराव कर बैठे रहे. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उनका ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.