ETV Bharat / city

होटल में जिस्मफरोशी का धंधा, मैनेजर सहित एक युवती गिरफ्तार - sex trade

जोधपुर में जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार को एक होटल पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने होटल मैनेजर के साथ-साथ एक युवती को भी हिरासत में लिया है.

जिला पुलिस स्पेशल टीम  क्राइम इन जोधपुर  जोधपुर की ताजा खबरें  राजस्थान में अपराध  crime in rajasthan  jodhpur latest news  crime in jodhpur  decoy operation  sex trade  Jodhpur Police
जोधपुर में जिस्मफरोशी का धंधा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:36 PM IST

जोधपुर. शहर के बासनी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के बारे में पुलिस को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि यहां जिस्मफरोशी का धंधा होता है. इस पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की सूचना पर एसीपी नूर मोहम्मद ने होटल पर छापा मारा. इससे पहले उन्होंने एक बोगस ग्राहक होटल भेजा. इसमें होटल के मैनेजर से लड़की की मांग की. इस पर एक लड़की उसके लिए उपलब्ध करवाई गई.

यह भी पढ़ें: शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर महाराष्ट्र की महिला से ठगी

मैनेजर ने बोगस ग्राहक को यूं ही कोई कमरा भी दे दिया. पुलिस की तरफ से भेजे गए बोगस ग्राहक ने एसीपी को इसकी सूचना दी, जिसके तुरंत बाद यह कार्रवाई शुरू हो गई. एसीपी के साथ बासनी थाना अधिकारी पाना चौधरी और कुड़ी महिला थाना अधिकारी मुक्ता पारीक भी पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

एसीपी, नूर मोहम्मद का बयान...

इस कार्रवाई में होटल मैनेजर के साथ-साथ युवती को भी हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है, बासनी कृषि मंडी के सामने स्थित होटल नसरानी में जिस्मफरोशी का काम होने की सूचना पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी. खुद बासनी थाना अधिकारी पाना चौधरी भी एक दिन पहले यहां आकर गई थी, लेकिन कुछ नहीं मिला था.

जोधपुर. शहर के बासनी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के बारे में पुलिस को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि यहां जिस्मफरोशी का धंधा होता है. इस पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की सूचना पर एसीपी नूर मोहम्मद ने होटल पर छापा मारा. इससे पहले उन्होंने एक बोगस ग्राहक होटल भेजा. इसमें होटल के मैनेजर से लड़की की मांग की. इस पर एक लड़की उसके लिए उपलब्ध करवाई गई.

यह भी पढ़ें: शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर महाराष्ट्र की महिला से ठगी

मैनेजर ने बोगस ग्राहक को यूं ही कोई कमरा भी दे दिया. पुलिस की तरफ से भेजे गए बोगस ग्राहक ने एसीपी को इसकी सूचना दी, जिसके तुरंत बाद यह कार्रवाई शुरू हो गई. एसीपी के साथ बासनी थाना अधिकारी पाना चौधरी और कुड़ी महिला थाना अधिकारी मुक्ता पारीक भी पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

एसीपी, नूर मोहम्मद का बयान...

इस कार्रवाई में होटल मैनेजर के साथ-साथ युवती को भी हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है, बासनी कृषि मंडी के सामने स्थित होटल नसरानी में जिस्मफरोशी का काम होने की सूचना पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी. खुद बासनी थाना अधिकारी पाना चौधरी भी एक दिन पहले यहां आकर गई थी, लेकिन कुछ नहीं मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.