जोधपुर. मतोड़ा थाना अंतर्गत 25 दिसंबर को एक युवक के साथ मारपीट व लूट कर उसका मुंडन करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. करीब 7 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को पकड़ा है.
पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि युवकों ने एक लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी (Fake Instagram ID) बनाई और उससे पीड़ित युवक को मैसेज कर रात को बुलाया था. इसके बाद उससे मारपीट की गई. उसकी सोने की चेन व 10 हजार रुपए लूट लिए. विरोध करने पर उसका मुंडन कर दिया.
पढ़ें: Violent in Dholpur: साउंड की तेज ध्वनि का विरोध करने पर दो पक्षों में संघर्ष...4 की हालत गंभीर
हालांकि पीड़ित बरसिंगो का बास निवासी 22 वर्षीय राजू राम ने अपनी रिपोर्ट में इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आने की बात नहीं लिखी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने राजू राम को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी से मैसेज कर बुलाया था. जबकि राजू राम ने आरोप लगाया था कि 25 दिसम्बर की रात पानी का टैंकर लेने के लिए गया, तो वहां मौजूद त्रिलोक सिंह और अचल सिंह सहित कुल पांच जने मौजूद थे. इन लोगों ने शराब के लिए रुपए मांगे. राजू राम ने मना कर दिया, तो उसे पकड़ कर पास के कमरे में ले गए.
यहां उसके साथ मारपीट की गई. उसकी जेब से 10 हजार रुपए और सोने की चैन छीन ली. इसके बाद ट्रिमर से उसके सिर के बाल काट कर जबर्दस्ती मुंडन कर दिया. उसकी भौहें भी काट दी. थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अचल सिंह व सहयोगी त्रिलोक सिंह को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है.