जोधपुर. भगत की कोठी थाना इलाके में रहने वाला एक शख्स फोन पर आने वाले अजीब कॉल से परेशान था. उधर से लड़की की आवाज में कोई लड़का लगातार फोन कर रहा था. परेशानी तब और बढ़ गई जब शख्स की पत्नी को भी लड़की की आवाज में फोन कॉल आने लगे. पीड़ित सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस को अपनी परेशानी बताई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (jodhpur phone caller arrested) कर लिया.
पीड़ित का कहना है कि 15 दिन तक आरोपी लगातार पति-पत्नी को लड़की की आवाज में कॉल करता था. उसे हिदायत दी जाती, डराया धमकाया जाता, तब भी वह कॉल करना नहीं छोड़ रहा था. कॉल करने वाला आरोपी लड़की की आवाज में कॉल करता और पति पत्नी से अलग-अलग बात करता था. पति पत्नी ने जब आपस में इस अजीब कॉल के बारे में बात की तो पता चला कि एक ही शख्स लड़की की आवाज में दोनों से बातें कर रहा था.
लड़की की आवाज से कॉल वाले इस मामले (girl voice call case in jodhpur) में दंपती ने आरोपी को बातों में उलझा कर उससे संपर्क करना चाहा. लेकिन उसने संपर्क करने से इंकार कर दिया. उसे फोन करने के लिये मना किया, इसके बावजूद भी वह कॉल करता रहा. 15 दिन तक लगातार यह सिलसिला चला. आखिरकार पीड़ित का सब्र टूटा और उसने भगत की कोठी थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पीड़ित ने पुलिस को वह मोबाइल नंबर दिया, जिससे आरोपी लगातार फोन कर रहा था.
पढ़ें- सीट बेल्ट नहीं लगाने पर टोका तो जोधपुर जेएनवीयू का छात्र नेता ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा, दी धमकी
पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो यह प्रताप नगर क्षेत्र में रहने वाले 48 वर्षीय सनवर अली का निकला. पूछताछ में पता चला कि सनवर कुचामन अली में काम करता है. जिसके बाद आज पुलिस कुचामन हवेली पहुंची और उसे दस्तयाब कर थाने लेकर आई. उससे पूछा कि यह नंबर तुम्हारा है तो इस नंबर से कौन लड़की काल करती है. इस पर आरोपी सनवर ने बताया कि वह खुद ही लड़की की आवाज में बात करता है, उसे लडकी आवाज में फोन पर बात करने का शौक है.
आरोपी ने कहा कि वह शौकिया लोगों को लड़की की आवाज में कॉल करता है, उसने कई लोगों से इसी तरह फोन पर बात की है. आरोपी का कहना है कि लड़की की आवाज के बहाने उसने कभी किसी से ठगी नहीं की है. फिलहाल पुलिस ने सनवर को गिरफ्तार (Man arrested for calling in girl voice) कर कोर्ट में पेश किया.