जोधपुर/बांसवाड़ा. जयपुर में रविवार को होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao rally of Congress) में शामिल होने के लिए राज्य के जिलों से कार्यकर्ता राजधानी की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं. बांसवाड़ा से 2000 कार्यकर्ताओं की बसें जयपुर रवाना हुईं. जबकि जोधपुर से करीब 300 बसें रवाना हुईं.
बांसवाड़ा से 2000 कार्यकर्ता रवाना
शनिवार रात्रि करीब 10 बजे उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामणिया जयपुर के लिए कार्यकर्ताओं से भरी बसों को रवाना करते हुए दिखाई दिए. बसों को रवाना करने से पहले उप जिला प्रमुख के की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को भोजन पानी की व्यवस्था भी की गई. 2000 कार्यकर्ताओं से भरी बसों को जयपुर के लिए रवाना किया गया.
इस समय बांसवाड़ा जिले में दो मंत्री हैं एक जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया तो दूसरे जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया. दोनों ही आलाकमान के सामने अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. बामनिया का विधानसभा क्षेत्र बांसवाड़ा शहर लगता है. ऐसे में यहीं से बसों को रवाना किया गया.
जोधपुर से 300 बसें
जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से 100 बसें जयपुर के लिए रवाना हुई हैं. इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी इससे भी ज्यादा बसें रवाना होने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है की पूरे जिले से करीब 300 से ज्यादा बसें और अन्य वाहन से कार्यकर्ता रवाना हुए हैं. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने विधायक मनीषा पवार और संगठन के पदाधिकारियों ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रवाना होने से पहले प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने की खुशी मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने केक काट कर जश्न मनाया. सूरसागर क्षेत्र से अयूब खान के नेतृत्व में कार्यकर्ता रवाना हुए.