बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर उपखंड क्षेत्र के धीरपुरा, मोकमगढ़, मेहताबगढ़, बाबा की निम्बडी, खिरजां, आमटी बेरा में भारी संख्या में टिड्डियों ने हमला कर दिया है. टिड्डी दल ने खेतों में डेरा डाल लिया है. एक साथ इतनी अधिक संख्या में आई टिड्डी को देखकर किसानों की सांसे फुल गईं.
ऐसे में किसानों ने आनन-फानन में अपने खेतों को इनसे बचाने की जुगत में लग गए. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 6 बजे के आसपास चाबा, भुंगरा, गड़ा की तरफ से भारी संख्या में टिड्डी दल आसमान में दिखाई दीं. टिड्डी दल ने धीरपुरा क्षेत्र के किसानों के खेतों में पड़ाव डालकर खेतों मे खड़ी रायड़ा, सरसो, जीरा, गेहूं, सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर : टिड्डी दल के अटैक से परेशान किसानों की गुहार, 'स्थाई समाधान करो सरकार'
धीरपुरा सहित आसपास के गांवों में टिड्डी दल के आने की भनक लगते ही किसान परिवार अपने खेतों में फटाखे फोड़ने के साथ ही ढोल, थाली, पीपे बजाकर अपने स्तर पर देसी तरीकों से टिड्डियों को अपने खेतों से बाहर भगाने का प्रयास करते रहे. समाज सेवी शिक्षक सज्जन सिंह, किसान आईदान सिंह, सवाईराम ने बताया कि बड़ी संख्या में आसमान में सोमवार शाम को टिड्डी दल धीरपुरा गांव मे कृषि सिंचित इलाके में पहुंचा, जहां रात में डेरा डालने से किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है.
यह भी पढ़ें- टिड्डी टेररः बाड़मेर में फसलों के नुकसान का कहर जारी, सदमे से किसान की मौत
सोमवार देर रात तक किसान टिड्डियों को उड़ाने के अपने स्तर पर प्रयास करते नजर आए. किसानों के अनुसार, यह कृषि सिंचित इलाका है, जिससे फसलों में भारी नुकसान किसानों को झेलना पड़ सकता है. उधर सेखाला प्रधान दुष्यंत परिहार ने कृषि विभाग के आला अधिकारियों से संपर्क कर इन पर नियंत्रण करने की सूचना दी. किसान आग जलाकर, ढोल-थाली पीपा बजाकर टिड्डी दल को उडाने का प्रयास कर रहे हैं मगर टिड्डी दल नहीं उड़ रहा है. जैसलमेर के बाद अब टिड्डियों का जोधपुर में हमले ने सरकार की नींद उड़ा दी है. अब देखना होगा सरकार राजनीति से उठकर किसानों को राहत देने के लिए क्या कदम उठाती है.