ETV Bharat / city

SPECIAL: जोधपुर पुलिस के लिए अच्छा रहा साल 2020...2019 के मुकाबले कम दर्ज हुए मामले

साल 2020 में कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने को लिए 3 महीने तक लॉकडाउन भी लगाया गया. जिसके चलते अपराधों में भी काफी कमी आई, लेकिन कोरोना में आई बेरोजगारी के कारण लॉकडाउन खुलने के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. जोधपुर पुलिस आयुक्तालय की बात करे तो साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में दर्ज होने वाले मामलों में कमी आई है. पढ़ें पूरी खबर...

जोधपुर की खबर, jodhpur news
2019 के मुकाबले 2020 में कम दर्ज हुए मामलें
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 2:31 PM IST

जोधपुर. आज 2020 का अंतिम दिन है. यू तो ये काफी सारी चीजों के लिए याद किया जाएगा, लेकिन अगर कुछ है जो कोई व्यक्ति जिंदगी भर नहीं भूलेगा तो वह है 2020 में कोरोना का आना. जिस वजह से करोड़ों लोग संक्रमित हुए और लाखों लोगों की जान गई. साल 2020 में कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने को लिए 3 महीने तक लॉकडाउन भी लगाया गया. जिसके चलते अपराधों में भी काफी कमी आई, लेकिन कोरोना में आई बेरोजगारी के कारण लॉकडाउन खुलने के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली.

2019 के मुकाबले 2020 में कम दर्ज हुए मामलें

जोधपुर पुलिस आयुक्तालय की बात करे तो साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में दर्ज होने वाले मामलों में कमी आई है. साल 2020 में दर्ज हुए मामलों में कमी आने का कारण कही ना कही कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन का होना सामने आया है. जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में साल 2020 में 7511 मामले दर्ज हुए है, जिनमे सबसे ज्यादा धोखाधड़ी ओर आईटी एक्ट के मामले सामने आए हैं. साल2020 में जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में 882 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए है और मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण 333 मामलों की फाइल्स को बंद भी कर दिया गया.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
2020 के मामले

हथियारों की धरपकड़ की ज्यादाः

साल 2020 की बात कर रहे तो जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में साल 2020 में अवैध हथियारों और अवैध मादक पदार्थों को लेकर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली. शहर की जिला स्पेशल टीम में पुलिस कमिश्नर और जिला एसपी के निर्देशन पर भारी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े. साथ ही हजारों किलो अवैध डोडा पोस्त को भी जब्त किया. जोधपुर जिला पूर्व की बात करें तो साल 2019 में पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के 14 मामले दर्ज कर 15 पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस को जप्त किया था.

पढ़ेंः Special : राजधानी में फिर चला JDA का 'पीला पंजा'...अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ खोला मोर्चा

साल 2020 में जोधपुर जिला पूर्व के एसपी धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में आर्म्स एक्ट के 51 मामले दर्ज किए गए ओर और एक कार्बाइन गन, तीन बंदूक, 66 पिस्टल और 107 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. वहीं, जोधपुर आयुक्तालय के पश्चिम जिले में साल 2020 में हथियारों के संबंधित 33 मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसमें पुलिस ने 51 पिस्टल के साथ 54 जिंदा कारतूस जब्त किए है.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
जोधपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय

ईस्ट ओर वेस्ट जिले के मामलेः

जोधपुर के ईस्ट जिले की बात करें तो साल 2019 में इस जिले में कुल 3510 मामले और 816 एक्ट दर्ज हुए थे. तो वहीं, साल 2020 में 2900 आईपीसी के मामले और 779 एक्स के मामले दर्ज हुए हैं साल 2020 की बात करें तो जोधपुर के 1 जिले में 741 मामले अभी तक पेंडिंग चल रहे हैं. वहीं जोधपुर के वेस्ट जिले की बात करें तो साल 2020 में तब तक 2953 आईपीसी की धारा में मामले और 892 एक्ट में मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें से 3329 मामलों का निस्तारण किया गया है. जिसमें चालान और एफआर शामिल है तो वहीं, 516 मामले अभी तक पेंडिंग चल रहे हैं.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
2020 रहा जोधपुर पुलिस के लिए अच्छा

ऑनलाइन ठगी के कई मामलों की फाइल बंदः

जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि पिछले साल की तुलना में साल 2020 में दर्ज होने वाले मामलों में काफी कमी आई है. साथ ही पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के कुछ मामलों में झारखंड बिहार और मुंबई से ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले साल में ऑनलाइन ठगी को रोकना और उसका खुलासा करना ही पुलिस की प्राथमिकता रहेगी.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
पिस्टल और जिंदा कारतूस किया जब्त

पढ़ेंः Special : कंपकंपाती ठंड...फुटपाथ पर आशियाना...फिर भी नहीं पसीज रहा सरकार का दिल

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की ओर इस साल जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल के जरिए कैमरों की मदद से भी कई मामले खोले गए हैं. जैसे चैन स्नैचिंग मोबाइल लूट इत्यादि के कुछ मामलों में कैमराने भी पुलिस की काफी मदद की है. तो वहीं, डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने बताया कि साल 2020 में पुलिस की ओर से फायर आर्म्स को पकड़ना प्राथमिकता थी और पुलिस ने कई बड़े हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उन्हें जेल भेजा और आगे भी उनकी प्राथमिकता अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ करना और अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को रोकना रहेगा.

जोधपुर. आज 2020 का अंतिम दिन है. यू तो ये काफी सारी चीजों के लिए याद किया जाएगा, लेकिन अगर कुछ है जो कोई व्यक्ति जिंदगी भर नहीं भूलेगा तो वह है 2020 में कोरोना का आना. जिस वजह से करोड़ों लोग संक्रमित हुए और लाखों लोगों की जान गई. साल 2020 में कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने को लिए 3 महीने तक लॉकडाउन भी लगाया गया. जिसके चलते अपराधों में भी काफी कमी आई, लेकिन कोरोना में आई बेरोजगारी के कारण लॉकडाउन खुलने के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली.

2019 के मुकाबले 2020 में कम दर्ज हुए मामलें

जोधपुर पुलिस आयुक्तालय की बात करे तो साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में दर्ज होने वाले मामलों में कमी आई है. साल 2020 में दर्ज हुए मामलों में कमी आने का कारण कही ना कही कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन का होना सामने आया है. जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में साल 2020 में 7511 मामले दर्ज हुए है, जिनमे सबसे ज्यादा धोखाधड़ी ओर आईटी एक्ट के मामले सामने आए हैं. साल2020 में जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में 882 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए है और मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण 333 मामलों की फाइल्स को बंद भी कर दिया गया.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
2020 के मामले

हथियारों की धरपकड़ की ज्यादाः

साल 2020 की बात कर रहे तो जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में साल 2020 में अवैध हथियारों और अवैध मादक पदार्थों को लेकर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली. शहर की जिला स्पेशल टीम में पुलिस कमिश्नर और जिला एसपी के निर्देशन पर भारी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े. साथ ही हजारों किलो अवैध डोडा पोस्त को भी जब्त किया. जोधपुर जिला पूर्व की बात करें तो साल 2019 में पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के 14 मामले दर्ज कर 15 पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस को जप्त किया था.

पढ़ेंः Special : राजधानी में फिर चला JDA का 'पीला पंजा'...अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ खोला मोर्चा

साल 2020 में जोधपुर जिला पूर्व के एसपी धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में आर्म्स एक्ट के 51 मामले दर्ज किए गए ओर और एक कार्बाइन गन, तीन बंदूक, 66 पिस्टल और 107 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. वहीं, जोधपुर आयुक्तालय के पश्चिम जिले में साल 2020 में हथियारों के संबंधित 33 मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसमें पुलिस ने 51 पिस्टल के साथ 54 जिंदा कारतूस जब्त किए है.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
जोधपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय

ईस्ट ओर वेस्ट जिले के मामलेः

जोधपुर के ईस्ट जिले की बात करें तो साल 2019 में इस जिले में कुल 3510 मामले और 816 एक्ट दर्ज हुए थे. तो वहीं, साल 2020 में 2900 आईपीसी के मामले और 779 एक्स के मामले दर्ज हुए हैं साल 2020 की बात करें तो जोधपुर के 1 जिले में 741 मामले अभी तक पेंडिंग चल रहे हैं. वहीं जोधपुर के वेस्ट जिले की बात करें तो साल 2020 में तब तक 2953 आईपीसी की धारा में मामले और 892 एक्ट में मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें से 3329 मामलों का निस्तारण किया गया है. जिसमें चालान और एफआर शामिल है तो वहीं, 516 मामले अभी तक पेंडिंग चल रहे हैं.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
2020 रहा जोधपुर पुलिस के लिए अच्छा

ऑनलाइन ठगी के कई मामलों की फाइल बंदः

जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि पिछले साल की तुलना में साल 2020 में दर्ज होने वाले मामलों में काफी कमी आई है. साथ ही पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के कुछ मामलों में झारखंड बिहार और मुंबई से ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले साल में ऑनलाइन ठगी को रोकना और उसका खुलासा करना ही पुलिस की प्राथमिकता रहेगी.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
पिस्टल और जिंदा कारतूस किया जब्त

पढ़ेंः Special : कंपकंपाती ठंड...फुटपाथ पर आशियाना...फिर भी नहीं पसीज रहा सरकार का दिल

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की ओर इस साल जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल के जरिए कैमरों की मदद से भी कई मामले खोले गए हैं. जैसे चैन स्नैचिंग मोबाइल लूट इत्यादि के कुछ मामलों में कैमराने भी पुलिस की काफी मदद की है. तो वहीं, डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने बताया कि साल 2020 में पुलिस की ओर से फायर आर्म्स को पकड़ना प्राथमिकता थी और पुलिस ने कई बड़े हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उन्हें जेल भेजा और आगे भी उनकी प्राथमिकता अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ करना और अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को रोकना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.