ETV Bharat / city

जोधपुर में साथी पुलिसकर्मी के बीमार होने पर कांस्टेबल ने लिखा छुट्टी के लिए पत्र...हवाला दिया 'मन नहीं लग रहा है' - rajasthan news update

जोधपुर के एक थाने में तैनात कांस्टेबल की ओर से छुट्टी के लिए लिखा गया प्रार्थना पत्र चर्चा का विषय (Leave Application Of A Policeman In Jodhpur Went Viral) बन गया है. कांस्टेबल ने साथी पुलिसकर्मियों के बीमार होने पर काम में मन नहीं लगने का हवाला देकर छुट्टी के लिए आवेदन किया है.

Leave Application By Policeman
पुलिस वाले की चिट्ठी- साहब मन नहीं लग रहा है
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 11:08 AM IST

जोधपुर. पुलिस कर्मियों के बीच दोस्ती किस कदर होती है इसका एक ताजा उदाहरण जोधपुर से निकलकर सामने आया है. यहां राजीव गांधी थाने में तैनात कांस्टेबल की ओर से साथी पुलिसकर्मियों के बीमार होने पर छुट्टी के लिए लिखी गई एप्लीकेशन पुलिस महकमे में चर्चा का विषय (Leave Application Of A Policeman In Jodhpur Went Viral) बन गया है.

क्या लिखा है चिट्ठी में!

पुलिसकर्मी राजेश ने थानाधिकारी अनिल यादव को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि उसके साथ पद स्थापित कांस्टेबल रामकरण और कर्ण सिंह बीमार हो गए. जिसकी वजह से दोनों छुट्टी लेकर गांव चले गए हैं. कांस्टेबल ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनके चले जाने से वह बहुत परेशान हो गया है. उसका भी मन नहीं लग रहा है.

Viral Letter Of Policeman
पुलिस वाले की वायरल चिट्ठी

पढ़ें- सीट बेल्ट नहीं लगाने पर टोका तो जोधपुर जेएनवीयू का छात्र नेता ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा, दी धमकी

4 दिन की छुट्टी मांगी

कांस्टेबल ने लिखा कि वह अकेला काम नहीं कर सकता, उसे भी कुछ दिनों का अवकाश दिया जाए. अवकाश पत्र में कांस्टेबल राजेश ने दो आकस्मिक और दो राजकीय अवकाश स्वीकृत (Jodhpur Policeman Appeal To Consider Leave Application) करने के लिए निवेदन किया. कांस्टेबल की भावना समझते हुए थानाधिकारी अनिल यादव ने 12 जनवरी को स्वीकृत कर दिया. राजेश की ओर से अवकाश के लिए लिखे गए पत्र की फोटो थाने से बाहर आ गई. कांस्टेबल के इस प्रार्थना पत्र की चर्चा पुलिस महकमे में बनी हुई है.

जोधपुर. पुलिस कर्मियों के बीच दोस्ती किस कदर होती है इसका एक ताजा उदाहरण जोधपुर से निकलकर सामने आया है. यहां राजीव गांधी थाने में तैनात कांस्टेबल की ओर से साथी पुलिसकर्मियों के बीमार होने पर छुट्टी के लिए लिखी गई एप्लीकेशन पुलिस महकमे में चर्चा का विषय (Leave Application Of A Policeman In Jodhpur Went Viral) बन गया है.

क्या लिखा है चिट्ठी में!

पुलिसकर्मी राजेश ने थानाधिकारी अनिल यादव को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि उसके साथ पद स्थापित कांस्टेबल रामकरण और कर्ण सिंह बीमार हो गए. जिसकी वजह से दोनों छुट्टी लेकर गांव चले गए हैं. कांस्टेबल ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनके चले जाने से वह बहुत परेशान हो गया है. उसका भी मन नहीं लग रहा है.

Viral Letter Of Policeman
पुलिस वाले की वायरल चिट्ठी

पढ़ें- सीट बेल्ट नहीं लगाने पर टोका तो जोधपुर जेएनवीयू का छात्र नेता ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा, दी धमकी

4 दिन की छुट्टी मांगी

कांस्टेबल ने लिखा कि वह अकेला काम नहीं कर सकता, उसे भी कुछ दिनों का अवकाश दिया जाए. अवकाश पत्र में कांस्टेबल राजेश ने दो आकस्मिक और दो राजकीय अवकाश स्वीकृत (Jodhpur Policeman Appeal To Consider Leave Application) करने के लिए निवेदन किया. कांस्टेबल की भावना समझते हुए थानाधिकारी अनिल यादव ने 12 जनवरी को स्वीकृत कर दिया. राजेश की ओर से अवकाश के लिए लिखे गए पत्र की फोटो थाने से बाहर आ गई. कांस्टेबल के इस प्रार्थना पत्र की चर्चा पुलिस महकमे में बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.