जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन के साथ ही 7 दिसंबर से मुख्य पीठ का संचालन झालामंड स्थित भवन में होगा. इसके चलते शिफ्टिंग का काम जोरों पर हैं. वर्तमान परिसर में राजस्थान हाईकोर्ट के नाम से चल रही राजकीय डिस्पेंसरी को भी शिफ्टिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके तहत शनिवार को इसका सामान ट्रकों में लाद दिया गया. लेकिन जो ही वकीलों को इसकी जानकारी मिली, वे इसके विरोध में उतर आए.
पढ़ें: जयपुर: हाइवे पर ट्रेलर में आग लगने से केबिन जला, यातायात रहा बाधित
साथ ही ट्रक में भरा हुआ डिस्पेंसरी का सारा सामान भी वकीलों ने वापस खाली कर दिया और ट्रक के आगे खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. वकीलों का कहना था कि हाईकोर्ट से कई गुना ज्यादा अधिवक्ता वर्तमान परिसर के अधीनस्थ अदालतों में प्रैक्टिस करते हैं. यहां करीब 32 जिला अदालते हैं एवं 60 से ज्यादा मजिस्ट्रेट बैठते हैं. साथ ही करीब 4 हजार वकील और फरियादी प्रतिदिन आते हैं. इन सभी को ध्यान में रखते हुए इस डिस्पेंसरी की शिफ्टिंग का विरोध किया जा रहा है. इनकी मांग है कि सरकार राजस्थान हाईकोर्ट के लिए नई का डिस्पेंसरी खोले.