जोधपुर. राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर मुख्य पीठ में नवनियुक्त न्यायाधीशों को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने सोमवार को न्यायाधीश के पद की शपथ दिलवाई. इस दौरान अधिवक्ता कोटे से कुलदीप माथुर और डीजे कोटे से शुभा मेहता (Shobha Mehta as New Judge) को न्यायधीश के पद की शपथ दिलवाई (Kuldeep Mathur appointed as Judge) गई. शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्य पीठ के न्यायाधीशों के साथ जयपुर पीठ के भी न्यायाधीश वीसी के जरिए समारोह में सम्मिलित हुए.
पढ़ें. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों का चुनाव, बेनीवाल चेयरमैन और शक्तावत वाइस चेयरमैन बने
समारोह में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव, वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता, न्यायाधीश अरुण भंसाली, न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर, न्यायाधीश महेंद्र गोयल, न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश रेखा बोराणा, और न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास मौजूद रहे. इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर, सहित राजस्थान हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल सूर्य प्रकाश काकड़ा, रजिस्ट्रार प्रशासन युधिष्ठिर शर्मा न्यायिक अधिकारी और शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिजन भी मौजूद रहे.