जोधपुर. राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष और विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राष्ट्रीय नेतृत्व करने की सलाह दी है. जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए बैरवा ने कहा कि आलाकमान यह चाहता है. अलग-अलग क्षेत्रों से उनके नाम की सहमति भी आ रही है. ऐसे में उनको राष्ट्रीय नेतृत्व करना चाहिए. बैरवा ने यह भी कहा कि गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश में पायलट जैसा मुख्यमंत्री बन जाए तो हमें अगले चुनाव में कोई नहीं हरा सकता.
उन्होंने कहा कि गहलेात हमारे पुराने और सर्वमान्य नेता हैं. चव्हाण ने भी कहा है कि अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनाने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. इसका मतलब (Khiladi Lal Bairwa on CM Ashok Gehlot) अंदर कुछ न कुछ चल रहा है. अब प्रमोशन हो रहा है. हमारे पुराने लीडर को वहां जाना चाहिए. हालांकि, उनको ही तय करना चाहिए कि क्या करना चाहिए या नहीं. सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री रहे हैं. यूथ लीडर हैं. उनके साथ जनभावना है, लेकिन फैसला आलाकमान को करना है.
राजस्थान में एक नई टीम, नए सिस्टम के साथ आलाकमान को तय करनी है. क्योंकि गहलोत साहब ने खूब लंबी पारी खेल ली है. अब गहलोत साहब को आलाकमान चाहता है तो देश का नेतृतव करना चाहिए. इसका हमें और फायदा होगा. हम भी चाहते हैं. हालांकि, वे पूरी तरह से फ्री हैंड हैं, लेकिन जनभावना बड़ी होती है. वो चाहती है कि गहलोत राष्ट्रीय नेतृत्व करें. मुझे अभी पता चला कि दक्षिण के लोगों ने भी गहलोत के नाम पर सहमति जताई है. इसका मतलब बात चल रही है, उनको बनना है. आलाकमान भी चाहता है.
गहलोत उनके विश्वसनीय हैं. हमारी भी इच्छा है कि उस जगह पर वे जाएं. सबको साथ लेकर चलें. राजस्थान के लोगों की नई टीम (Congress Politics in Rajasthan) गठित करके जाएं, जिससे अगली सरकार हमारी बने. सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बैरवा ने कहा कि यह आलाकमान का फैसला और जनता की भावना है. उसमें मेरा मानना है कि वे मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री रहे हैं. ऐसा कौन सा चेहरा है जो राजस्थान में आज की तारीख में उनके बराबर का है.
कास्ट कॉबिंनेशन के साथ बनाएं टीम : बैरवा ने कहा कि अगर गहलोत दिल्ली जाते हैं तो राजस्थान में एक नई टीम बनाई जाए, जिसमें सभी जातियों को शामिल कर सोशल इंजीनियरिंग के साथ समन्वय बनाया जाए. उसके बाद चुनाव में जाएंगे तो हमें कोई नहीं हरा पाएगा. ऊपर हमारे अशोक गहलोत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे और नीचे सचिन पायलट जैसा अच्छा मुख्यमंत्री (Khiladi Lal Bairwa on Sachin Pilot) दे दिया तो इससे अच्छा क्या हो सकता है.