ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : 29वां स्थान प्राप्त कर जोधपुर ने जीता 'फास्टेस्ट मूविंग सिटी' का अवार्ड

जनवरी में आयोजित हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए, जिसमें शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जोधपुर शहर को 'फास्टेस्ट मूविंग सिटी' के अवार्ड से नवाजा गया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम घोषित किए.

मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी  आयुक्त सुरेश कुमार ओला  शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार  फास्टेस्ट मूविंग शहर  केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी  jodhpur news  cleanliness survey 2020  jodhpur ranked 29th in cleanliness survey  material recovery facility  union minister hardeep puri  fastest moving city  commissioner suresh kumar ola
स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में जोधपुर को मिला 29वां स्थान
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:38 PM IST

जोधपुर. शहर को 214 रैंक की सुधार के साथ 'फास्टेस्ट मूविंग शहर' का अवार्ड प्राप्त हुआ है. शहर को साल 2018 में शहर की 188वीं रैंक थी. निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में इस बार नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रत्येक पहलू पर काम किया. आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि विभिन्न नवाचारों के साथ-साथ शहर की जनता की सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया.

स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में जोधपुर को मिला 29वां स्थान

सिटीजन फीडबैक में शहर की जनता ने अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शहर को सिटीजन फीडबैक में राजस्थन में नंबर 1 बनाया. आयुक्त ओला ने जोधपुर शहर को यह मान सम्मान दिलाने के लिए शहरवासियों का आभार जताया. साथ ही इस सम्मान को नगर निगम के स्वच्छता सिपाहियों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और शहर की जनता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि हमारे स्वच्छता सिपाहियों ने दिन रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया तो वहीं शहरवासियों ने भी निगम का पूरा सहयोग किया. सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही शहर को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है.

यह भी पढ़ेंः स्वच्छता में डूंगरपुर ने लहराया परचम, 20 अगस्त को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री

ओला ने शहरवासियों से इसी तरह निगम का सहयोग करने की अपील की है. स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 पुरस्कार समारोह में जोधपुर शहर की तरफ से आयुक्त सुरेश कुमार ओला, अधीक्षण अभियंता समपत मेघवाल, स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य, अधिशाषी अभियंता संजय पुरोहित, सहायक अभियंता अंकित पुरोहित, कनिष्ठ अभियंता गिरीश पुरोहित और स्वास्थ्य निरीक्षक रविन्द्र ओटवाल व दिपेश गहलोत उपस्थित रहे.

स्वच्छता सर्वेक्षण के हर पहलू में जोधपुर ने मारी बाजी

आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि नगर निगम में कार्यरत 4 हजार स्वच्छता सैनिक, वार्ड प्रभारियों और मुख्य सफाई निरीक्षकों द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए जोधपुर शहर को अव्वल बनाया गया. ओला ने बताया कि स्वच्छता सैनिकों द्वारा शहर के मुख्य चौराहों और विभिन्न स्थानों पर बनाई गई रंगोलियों/मंडनो ने शहर को अप्रितम आभा प्रदान की, जिस कारण जोधपुर शहर को फील्ड ओबेरबशन में 1500 में 1045 अंक प्राप्त हुए. इसके अतिरिक्त डोर-टू-डोर व्यवस्था प्रारंम्भ कर GPS से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः स्वच्छता सर्वेक्षण-2020: गुरुवार को दिल्ली में होगी परिणामों की घोषणा, जोधपुर को भी मिलेगा सम्मान

आयुक्त ने बताया कि शहर में प्लास्टिक रोकथाम के लिए जूट के थैले वितरित किए गए. वर्तमान में शहर में दो मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी चलाने वाला जोधपुर राज्य में दूसरा शहर है, जिसमें कचरे को पृथककरण के माध्यम से विभिन्न स्ट्रीम में भेजा जाता है. इस कार्य में कचरा बीनने वालों को रोजगार और निगम को प्रतिमाह आय भी हो रही है. इस साल जोधपुर शहर को 6 हजार में से कुल 3 हजार 615 अंक प्राप्त हुए. वहीं साल 2019 में हुए सर्वे में शहर को 2 हजार 091 अंक प्राप्त हुए थे.

जोधपुर. शहर को 214 रैंक की सुधार के साथ 'फास्टेस्ट मूविंग शहर' का अवार्ड प्राप्त हुआ है. शहर को साल 2018 में शहर की 188वीं रैंक थी. निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में इस बार नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रत्येक पहलू पर काम किया. आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि विभिन्न नवाचारों के साथ-साथ शहर की जनता की सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया.

स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में जोधपुर को मिला 29वां स्थान

सिटीजन फीडबैक में शहर की जनता ने अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शहर को सिटीजन फीडबैक में राजस्थन में नंबर 1 बनाया. आयुक्त ओला ने जोधपुर शहर को यह मान सम्मान दिलाने के लिए शहरवासियों का आभार जताया. साथ ही इस सम्मान को नगर निगम के स्वच्छता सिपाहियों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और शहर की जनता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि हमारे स्वच्छता सिपाहियों ने दिन रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया तो वहीं शहरवासियों ने भी निगम का पूरा सहयोग किया. सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही शहर को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है.

यह भी पढ़ेंः स्वच्छता में डूंगरपुर ने लहराया परचम, 20 अगस्त को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री

ओला ने शहरवासियों से इसी तरह निगम का सहयोग करने की अपील की है. स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 पुरस्कार समारोह में जोधपुर शहर की तरफ से आयुक्त सुरेश कुमार ओला, अधीक्षण अभियंता समपत मेघवाल, स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य, अधिशाषी अभियंता संजय पुरोहित, सहायक अभियंता अंकित पुरोहित, कनिष्ठ अभियंता गिरीश पुरोहित और स्वास्थ्य निरीक्षक रविन्द्र ओटवाल व दिपेश गहलोत उपस्थित रहे.

स्वच्छता सर्वेक्षण के हर पहलू में जोधपुर ने मारी बाजी

आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि नगर निगम में कार्यरत 4 हजार स्वच्छता सैनिक, वार्ड प्रभारियों और मुख्य सफाई निरीक्षकों द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए जोधपुर शहर को अव्वल बनाया गया. ओला ने बताया कि स्वच्छता सैनिकों द्वारा शहर के मुख्य चौराहों और विभिन्न स्थानों पर बनाई गई रंगोलियों/मंडनो ने शहर को अप्रितम आभा प्रदान की, जिस कारण जोधपुर शहर को फील्ड ओबेरबशन में 1500 में 1045 अंक प्राप्त हुए. इसके अतिरिक्त डोर-टू-डोर व्यवस्था प्रारंम्भ कर GPS से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः स्वच्छता सर्वेक्षण-2020: गुरुवार को दिल्ली में होगी परिणामों की घोषणा, जोधपुर को भी मिलेगा सम्मान

आयुक्त ने बताया कि शहर में प्लास्टिक रोकथाम के लिए जूट के थैले वितरित किए गए. वर्तमान में शहर में दो मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी चलाने वाला जोधपुर राज्य में दूसरा शहर है, जिसमें कचरे को पृथककरण के माध्यम से विभिन्न स्ट्रीम में भेजा जाता है. इस कार्य में कचरा बीनने वालों को रोजगार और निगम को प्रतिमाह आय भी हो रही है. इस साल जोधपुर शहर को 6 हजार में से कुल 3 हजार 615 अंक प्राप्त हुए. वहीं साल 2019 में हुए सर्वे में शहर को 2 हजार 091 अंक प्राप्त हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.