जोधपुर. नगर निगम दक्षिण का वार्षिक बजट 7 फरवरी को पेश किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. निगम के अफसर व महापौर बजट प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. इस बीच प्रतिपक्ष ने मांग की है कि महापौर बजट भाषण पूरा (Demand of opposition for full budget speech) पढ़ें. गत वर्ष की तरह बजट भाषण की शुरुआत कर उसे पढ़ा हुआ मान लिया जाने वाली परंपरा इस बार नहीं हो.
इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गणतसिंह चौहान ने पत्र भी लिखा है. चौहान ने कहा कि हमारी महापौर से मांग है कि वह पूरे प्रस्ताव पढ़ें, जिससे सभी पार्षदों को जानकारी मिले. अन्यथा हम सड़कों पर उतरेंगे. साथ ही सभी का सहयोग भी चाहिए, जिससे पूरे क्षेत्र का विकास हो सके.
पढ़ें: हंगामेदार बैठक में नगर निगम दक्षिण का पहला बजट बहुमत से पारित
महापौर का कहना है कि सेामवार सवा 11 बजे बजट बैठक शुरू होगी. हमारा प्रयास होगा कि ऐसा बजट पेश करें जो नगर निगम दक्षिण का सर्वांगीण विकास करवा सके. गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम दक्षिण का बोर्ड भाजपा शासित है. जिसके चलते सरकारी अनुदान ज्यदातर कांग्रेस शासित उत्तर नगर निगम में जाता है. जिसको लेकर भाजपा सौतेला व्यवहार का आरोप भी लगा चुकी है. अब देखने वाली बात यह है कि महापौर अपने कार्यकाल का दूसरा बजट कैसा पेश करती हैं. नगर निगम उत्तर का बजट 8 फरवरी को आएगा. इसे महापौर कुति देवड़ा पेश करेंगी.