जोधपुर. नगर निगम चुनाव को लेकर जोधपुर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है. बुधवार को नामांकन वापसी का दिन था और सभी जगह पर पुलिसकर्मी तैनात थे. इसी कड़ी में नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हों और कोरोना के बीच गाइडलाइन और नियमों की पालना हो इसके लिए जोधपुर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. नगर निगम उत्तर और दक्षिण के कार्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ड्रोन कैमरे उड़ाकर नजर रख रही है.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव: बागियों को लेकर सतीश पूनिया का दावा, 70 फीसदी बागियों को किया राजी
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि नगर निगम के आसपास के सभी इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर बनाए हुए है. साथ ही नगर निगम कार्यालय तक पहुंचने से पहले ही अगर ड्रोन कैमरे में यह दिखाई देता है कि कोई प्रत्याशी भीड़भाड़ साथ लेकर आ रहा है तो तुरंत वायरलेस सेट पर मैसेज करवा कर उसे वहीं पर रोक दिया जाता है. पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क वालों के चालान भी काट रही है.
धर्मेंद्र यादव का कहना है कि ड्रोन कैमरे की मदद से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ वीडियो एविडेंस इकट्ठा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. देखा जाए तो कोरोना महामारी के बीच होने वाले नगर निगम चुनावों में सरकार ने कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के प्रशासन को आदेश दिए हैं. मतदान और मतगणना के दिन भी पुलिस मतदान केंद्रों सहित आसपास के इलाकों में और मतगणना केंद्र पर ड्रोन कैमरों से नजर रखेगी.