जोधपुर. कोरोना के दौर में लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के उदृदेश्य से जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने नवाचार किया है, जिसमें ग्रामीण पुलिस के आसोप थाना के पुलिसकर्मियों ने एक वीडियों से लोगों से भावानात्मक रूप से घरों में रहने के लिए अपील की है. इस वीडियों में पुलिसकर्मी उन बातों को प्रदर्शित कर रहे हैं, जो उनके जीवन से भी जुडी है, जैसे मेरी मां बीमार है, मेरे दो साल की बच्ची हैं, मेरी पत्नी मेरी चिंता करती है, लेकिन हम घर नहीं जा सकते, क्योंकि हमें आमजन की चिंता है, जबकि आम लोग ऐसे बहानों से ही घर से निकलने का प्रयास कर रहे हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने भी ग्रामीण पुलिस की पहल को मानते हुए लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं. आसोप थानाधिकारी मनमंत आडा ने बताया कि वर्तमान समय में हम कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में लोगों को घरों में ही रहना चाहिए. आसोप थाना क्षेत्र के निवासी सुरेश चौधरी ने पुलिस की इस पहल को अंजाम तक पहुंचाया है. वहीं ग्राफिक डिजाइनर सुरेश ने पुलिस के इस वीडियो को शूट कर इसे तैयार कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
यह भी पढ़ें- CORONA की मार: थम गए सुर, धीमी पड़ी थाप और बढ़ गई पेट की आग
जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ का कहना है कि हम लगातार लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसका असर भी हो रहा है. वर्तमान में शोसल मीडिया पर लोग ज्याद एक्टिव है. ऐसे में आसोप थाना पुलिस ने लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के लिए वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर डाला है, जिसे साराहा जा रहा है. बारहठ ने बताया कि वर्तमान में जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना बराबर हो रही है. अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.