जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादला सूची जारी की है. पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार द्वारा पुलिस निरीक्षक लुणसिंह को पुलिस लाइन बलराज सिंह को पुलिस लाइन, गोवर्धन राम को पुलिस लाइन, हनुमान सिंह को यातायात शाखा, सुरेश कुमार सोनी को यातायात शाखा ,नियाज मोहम्मद को यातायात शाखा, भारत रावत को थाना अधिकारी पुलिस थाना करवड़, दिलीप कुमार को थाना अधिकारी मंडोर दिया गया.
वहीं जय किशन सोनी को थानाधिकारी राजीव गांधी नगर, सुरेश चौधरी को थाना अधिकारी सदर कोतवाली, सोमकरण चारण को थानाधिकारी देवनगर, गोविंद लाल व्यास को थाना अधिकारी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सीताराम को थानाधिकारी लूणी, दिनेश लखावत को प्रभारी मानव तस्करी यूनिट पश्चिम, गौतम डोटासरा को थाना अधिकारी मथानिया, लीलाराम को थानाधिकारी डांगियावास और लेखराज को थानाअधिकारी पुलिस थाना सदर बाजार लगाया गया है.
ये पढ़ेंः किसान महापड़ाव: अब तक 22 किसानों ने ली भूमि समाधि, 221 सामूहिक अनशन पर
वहीं उप निरीक्षकों की बात करें तो पुलिस कमिश्नर द्वारा परमेश्वरी को पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से थाना अधिकारी पुलिस थाना जबर जालम सिंह को पुलिस लाइन से पुलिस थाना देवनगर, कन्हैयालाल को पुलिस लाइन से अपराध शाखा पूर्व और सुनीता डूडी को पुलिस चौकी मधुबन हाउसिंग बोर्ड से जिला विशेष शाखा पश्चिम में लगाया गया है.
देखा जाए तो पिछले कुछ समय से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कई सब इंस्पेक्टर स्पेक्टर बंद कर अपने पद स्थापन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार को पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस निरीक्षक को और उप निरीक्षकों की सूची जारी कर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिस थानों में थाना अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है.