ETV Bharat / city

बच्चों को किडनैप कर जोधपुर लाया रिश्तेदार, 10 लाख की मांगी फिरौती - Jodhpur police action in Kidnaping case

जोधपुर पुलिस ने दिल्ली से अपहृत हुए दो बच्चों को बरामद कर (Jodhpur police action in Kidnaping case) लिया है. पुलिस ने अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बच्चों के लिए 10 लाख रुपए फिरौती के रूप में मांगे थे.

Jodhpur police action in Kidnaping case
बच्चों को किडनेप कर जोधपुर लाया रिश्तेदार
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 2:55 PM IST

जोधपुर. दिल्ली पुलिस के ईस्ट इलाके से बुधवार को अपहृत हुए दो बच्चों को जोधपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों बच्चों को उनके रिश्तेदार ने ही अगवा किया था. आरोपी ने बच्चों के लिए 10 लाख रुपए फिरौती के रूप में मांगे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चों को मुक्त करवा लिया है.

उन्हें दिल्ली से पहले गुड़गांव व उसके बाद जोधपुर लेकर आ गया. रिश्तेदार शातिर किस्म का है. उसने तीन शर्ट और तीन पैंट एक के उपर एक पहन रखी थी. जिससे वह अगर पहचान करने का प्रयास करते तो खोल दे. लेकिन दिल्ली पुलिस की सूचना पर जोधपुर पुलिस ने रोडवेज बस स्टेंड से बच्चों को बरामद किया और आरोपी को दस्तयाब कर लिया. इस कार्रवाई में एक रोडवेजकर्मी ने भी पुलिस का सहयोग किया.

पढ़ें: Jaipur Crime News : युवक को जबरन कार में बिठाया, मारपीट कर कार से फेंका...अर्धनग्न हालत में मिला शव

डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि ईस्ट जिले की विशेष टीम के प्रभारी दिनेश डांगी को दिल्ली पुलिस के आपरेशन वेस्ट के एसीपी अरविंद यादव ने सूचित किया था कि बुधवार को उनके इलाके से सुबह साढ़े नौ बजे दो नाबालिग बच्चों का अपहरण हो गया. जिसका मामला पंजाबी बाग थाने में दर्ज है. आरोपी के जोधपुर पहुंचने की जानकारी है. जिस पर ​उपनिरक्षक दिनेश डांगी ने तुरंत अपनी टीम तैयार कर लोकेशन के आधार पर आरोपी मोहन सिंह को दस्तयाब (Jodhpur police arrested kidnapper of kids) किया. उसके पास से दोनों नाबालिग बच्चों को भी बरामद कर लिया गया. बच्चों की उम्र 7 व 4 वर्ष है और दोनों भाई हैं.

पढ़ें: Kidnapping in Dholpur : युवक का अपहरण कर बदमाशों ने की जमकर मारपीट, बीहड़ में अधमरा छोड़कर हुए फरार

दिल्ली से निकल कर वह सीधे गुड़गांव पहुंचा. गुड़गांव में उसके सामने जोधपुर की बस खड़ी थी. वह बच्चों को लेकर बैठ गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहन सिंह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. बच्चों की मां उसकी बहन की ननद लगती है. इसके चलते बच्चे उसे पहचानते हैं. कल वह बच्चों को बहला फुसलाकर साथ ले गया और बाद में दिल्ली से निकल गया. उसके बाद फोन कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.

जोधपुर. दिल्ली पुलिस के ईस्ट इलाके से बुधवार को अपहृत हुए दो बच्चों को जोधपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों बच्चों को उनके रिश्तेदार ने ही अगवा किया था. आरोपी ने बच्चों के लिए 10 लाख रुपए फिरौती के रूप में मांगे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चों को मुक्त करवा लिया है.

उन्हें दिल्ली से पहले गुड़गांव व उसके बाद जोधपुर लेकर आ गया. रिश्तेदार शातिर किस्म का है. उसने तीन शर्ट और तीन पैंट एक के उपर एक पहन रखी थी. जिससे वह अगर पहचान करने का प्रयास करते तो खोल दे. लेकिन दिल्ली पुलिस की सूचना पर जोधपुर पुलिस ने रोडवेज बस स्टेंड से बच्चों को बरामद किया और आरोपी को दस्तयाब कर लिया. इस कार्रवाई में एक रोडवेजकर्मी ने भी पुलिस का सहयोग किया.

पढ़ें: Jaipur Crime News : युवक को जबरन कार में बिठाया, मारपीट कर कार से फेंका...अर्धनग्न हालत में मिला शव

डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि ईस्ट जिले की विशेष टीम के प्रभारी दिनेश डांगी को दिल्ली पुलिस के आपरेशन वेस्ट के एसीपी अरविंद यादव ने सूचित किया था कि बुधवार को उनके इलाके से सुबह साढ़े नौ बजे दो नाबालिग बच्चों का अपहरण हो गया. जिसका मामला पंजाबी बाग थाने में दर्ज है. आरोपी के जोधपुर पहुंचने की जानकारी है. जिस पर ​उपनिरक्षक दिनेश डांगी ने तुरंत अपनी टीम तैयार कर लोकेशन के आधार पर आरोपी मोहन सिंह को दस्तयाब (Jodhpur police arrested kidnapper of kids) किया. उसके पास से दोनों नाबालिग बच्चों को भी बरामद कर लिया गया. बच्चों की उम्र 7 व 4 वर्ष है और दोनों भाई हैं.

पढ़ें: Kidnapping in Dholpur : युवक का अपहरण कर बदमाशों ने की जमकर मारपीट, बीहड़ में अधमरा छोड़कर हुए फरार

दिल्ली से निकल कर वह सीधे गुड़गांव पहुंचा. गुड़गांव में उसके सामने जोधपुर की बस खड़ी थी. वह बच्चों को लेकर बैठ गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहन सिंह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. बच्चों की मां उसकी बहन की ननद लगती है. इसके चलते बच्चे उसे पहचानते हैं. कल वह बच्चों को बहला फुसलाकर साथ ले गया और बाद में दिल्ली से निकल गया. उसके बाद फोन कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.