जोधपुर. सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियो वायरल करने वाली 007 गैंग के मुख्य सरगना अब पुलिस की गिरफ्त में है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने बदमाश अशोक जाखड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार अवैध देसी पिस्टल, 31 राउंड, दो मैग्जीन सहित अवैध सामग्री बरामद की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग के बताया कि गत दिनों इस गैंग का तमंचे पर नाचते हुए का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. 007 गैंग के नाम से वायरल वीडियो के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जोधपुर राहुल बारहठ ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया.
पढ़ें- 'अब अफवाहों के चलते मारपीट करने वालों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की धाराओं में दर्ज होंगे मामले'
स्पेशल टीम ने कड़ी जांच पड़ताल के बाद 007 गैंग के मुख्य सरगना अशोक जाखड़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में टीम जांच कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार जल्द ही इस गैंग के अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि गैंग के सरगना और मुखिया अशोक जाखड़ के खिलाफ जयपुर में बैंक डकैती के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज है, जयपुर पुलिस को भी इसकी तलाश है.
पढ़ें- मां ने पहले तो अपने तीन बच्चों को जहर दिया, फिर खुद भी झुल गई फंदे पर...चारों की मौत
जयपुर पुलिस ने आरोपी अशोक जाखड़ पर दो हजार रुपए का इनाम भी रखा है और आरोपी अशोक के खिलाफ विभिन्न थानों में डकैती, लूट, हत्या के प्रयास तस्करी सहित संगीन धाराओं में मुकदमे भी दर्ज है. जयपुर में बैंक डकैती के प्रयास के बाद आरोपी अशोक ने अपनी गैंग बनाने के लिए लगातार कई लोगों को अपने साथ जोड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लोगों में भय पैदा करने के उद्देश्य से हथियारों के साथ डांस करते हुए के वीडियो 007 गैंग के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल किए थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.