जोधपुर. प्रदेश में लॉकडाउन और धारा 144 की घोषणा के बाद राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए आमजन दिखाई नहीं दिए. जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोमवार शाम को आदेश निकालते हुए सभी निजी वाहनों के सड़कों पर निकलने पर रोक लगा दी. उसी की पालना करते हुए जोधपुर में भी मंगलवार को पुलिसकर्मी और परिवहन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करते हुए नजर आए.
मंगलवार को जोधपुर के पावटा चौराहे पर डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव भी आम जनता से समझाइश करते हुए दिखाई दिए. डीसीपी ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए बिना वजह सड़कों पर निकलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक जोधपुर पुलिस कमिश्नर में लगभग 100 से अधिक वाहनों को जब्त कर लिया गया है. साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों को भी बिना परमिशन निकलने के पर मनाही है.
यह भी पढे़ं : गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक
डीसीपी ने कहा कि आम जनता कोरोना संक्रमण को लेकर वाकिफ तो है, लेकिन फिर भी वे लोग बिना वजह सड़कों पर घूम रहे हैं. डीसीपी धर्मेंद्र यादव का साफ तौर पर कहना है कि बिना मेडिकल इमरजेंसी या बिना आपातकालीन कार्य को छोड़कर कोई भी व्यक्ति अगर सड़कों पर वाहनों के साथ घूमता नजर आता है, तो उनके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. देखा जाए तो लॉक डाउन में आम जनता की ओर से राज्य सरकार के आदेश की पालना नहीं की जा रही थी. जिसके चलते मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में निजी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई.