ETV Bharat / city

Jodhpur Police Action: मॉडिफाइड साइलेंसर से शोर मचाने वाली 8 बाइक सीज, सड़क पर लगाई गई नुमाईश - Rajasthan Hindi news

जोधपुर में बाइक में साइलेंसर को मॉडिफाइ कराने वालों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान (Jodhpur Police Action) चला रही है. इसके तहत पुलिस ऐसे वाहनों को सीज कर रही है जिनके चालक मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकालते हुए मोटरसाइकिल चला रहे थे. अभियान के तहत अब तक कुल 30 से 35 बाइक सीज की जा चुकी है.

Jodhpur Police Action
मॉडिफाइड साइलेंसर से शोर मचाने वाली 8 बाइक सीज
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:01 PM IST

जोधपुर. युवा अपनी बाइक को अलग दिखाने के चक्कर में साइलेंसर को मॉडिफाइ करते हैं, जो अलग और तेज आवाज निकालता है. पुलिस इसे पब्लिक न्यूसेंस मानती है. इसको रोकने को लेकर जोधपुर पुलिस अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को सीज कर रही है. इस अभियान के तहत गुरुवार को रिक्तियां भैरूजी चौराहे पर पुलिस ने एक साथ आठ बाइक सीज की. जिनके चालक मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकालते हुए मोटरसाइकिल चला रहे थे. बाइक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए. अभियान के तहत अब तक कुल 30 से 35 बाइक सीज की जा चुकी है. सीज की गई प्रत्येक बाइक की कीमत लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए है.

मॉडिफाइ करना अपराध: परिवहन विभाग के नियमानुसार किसी भी वाहन के साइलेंसर (Jodhpur Police Action) या उसके किसी हिस्से को बदलना अपराध की श्रेणी में आता है. इसके लिए पांच से दस हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता है. साथ ही 6 महीने तक के कारावास का भी प्रावधान है. एडीसीपी चैनसिंह महेचा ने लोगों से अपील कर कहा है कि परिवार इस तरह से बाइक चलाने वालों को रोकें, ये पब्लिक न्यूसेंस की श्रेणी में आता है.

मॉडिफाइड साइलेंसर से शोर मचाने वाली 8 बाइक सीज

पढ़ें. Rajasthan Police in Action : विशेष अभियान के तहत राजस्थान पुलिस ने 25 दिन में दबोचे 11661 बदमाश

बाइक लेने के लिए साइलेंसर बदलने की बाध्यता: यातायात पुलिस की ओर से सीज की गई इस तरह की मॉडीफाइड बाइक्स को वापस लेने के लिए भी वाहन मालिक को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. पहले तो महंगा जुर्माना भरना पड़ता है. इसके अलावा दुबारा ये हरकत नहीं दोहराने के लिए पाबंद किया जाता है. गाड़ी सौंपने से पहले पुलिस वाहन मालिक से उसका साइलेंसर बदलवाती है. उसके बाद ही उसे गाड़ी सुपुर्द की जाती है.

जोधपुर. युवा अपनी बाइक को अलग दिखाने के चक्कर में साइलेंसर को मॉडिफाइ करते हैं, जो अलग और तेज आवाज निकालता है. पुलिस इसे पब्लिक न्यूसेंस मानती है. इसको रोकने को लेकर जोधपुर पुलिस अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को सीज कर रही है. इस अभियान के तहत गुरुवार को रिक्तियां भैरूजी चौराहे पर पुलिस ने एक साथ आठ बाइक सीज की. जिनके चालक मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकालते हुए मोटरसाइकिल चला रहे थे. बाइक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए. अभियान के तहत अब तक कुल 30 से 35 बाइक सीज की जा चुकी है. सीज की गई प्रत्येक बाइक की कीमत लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए है.

मॉडिफाइ करना अपराध: परिवहन विभाग के नियमानुसार किसी भी वाहन के साइलेंसर (Jodhpur Police Action) या उसके किसी हिस्से को बदलना अपराध की श्रेणी में आता है. इसके लिए पांच से दस हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता है. साथ ही 6 महीने तक के कारावास का भी प्रावधान है. एडीसीपी चैनसिंह महेचा ने लोगों से अपील कर कहा है कि परिवार इस तरह से बाइक चलाने वालों को रोकें, ये पब्लिक न्यूसेंस की श्रेणी में आता है.

मॉडिफाइड साइलेंसर से शोर मचाने वाली 8 बाइक सीज

पढ़ें. Rajasthan Police in Action : विशेष अभियान के तहत राजस्थान पुलिस ने 25 दिन में दबोचे 11661 बदमाश

बाइक लेने के लिए साइलेंसर बदलने की बाध्यता: यातायात पुलिस की ओर से सीज की गई इस तरह की मॉडीफाइड बाइक्स को वापस लेने के लिए भी वाहन मालिक को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. पहले तो महंगा जुर्माना भरना पड़ता है. इसके अलावा दुबारा ये हरकत नहीं दोहराने के लिए पाबंद किया जाता है. गाड़ी सौंपने से पहले पुलिस वाहन मालिक से उसका साइलेंसर बदलवाती है. उसके बाद ही उसे गाड़ी सुपुर्द की जाती है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.