ETV Bharat / city

जोधपुरः मादक पदार्थ तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

जोधपुर में रविवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही एक गाड़ी जब्त की है. कार्रवाई के दौरान तस्कर ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. फिलहाल, पुलिस आरोपी तस्कर की तलाश कर रही है.

Illegal drug smuggling in jodhpur,  Illegal drug smuggling
80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 9:13 PM IST

जोधपुर. जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रही है. इस अभियान के तहत रविवार को जोधपुर की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट ओर पुलिस थाना लूणी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 80 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है. साथ ही पुलिस तस्करी करने वाले युवक की तलाश में जुटी है.

पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

जोधपुर की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम पश्चिम को सूचना मिली कि लूणी थाना क्षेत्र के धवा रोड पर एक युवक बिना नंबर की गाड़ी लेकर आ रहा है. युवक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का काम करता है. सूचना पर डिस्ट्रिक स्पेशल टीम और लूणी थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी करवाई गई. नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो स्कार्पियो चालक ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी. साथ ही पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.

पढ़ें- कोटा: ACB की कार्रवाई, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार इस दौरान तस्कर को रोकने के लिए सब इंस्पेक्टर सरजील मलिक ने 4 राउंड फायर किए, जिसमें 2 राउंड हवाई फायर ओर 2 राउंड गाड़ी के टायर पर फायर किए. लेकिन तस्कर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने 4 कट्टों में भरा करीब 80 किलो अवैध डोडा पोस्त मौके से जब्त कर लिया.

वहीं, पुलिस की ओर से गाड़ी को लेकर जांच की गई तो पता लगा कि यह गाड़ी तस्कर द्वारा चुराई गई थी. फिलहाल, पुलिस डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले युवक की तलाश में जुटी है.

जोधपुर. जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रही है. इस अभियान के तहत रविवार को जोधपुर की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट ओर पुलिस थाना लूणी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 80 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है. साथ ही पुलिस तस्करी करने वाले युवक की तलाश में जुटी है.

पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

जोधपुर की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम पश्चिम को सूचना मिली कि लूणी थाना क्षेत्र के धवा रोड पर एक युवक बिना नंबर की गाड़ी लेकर आ रहा है. युवक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का काम करता है. सूचना पर डिस्ट्रिक स्पेशल टीम और लूणी थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी करवाई गई. नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो स्कार्पियो चालक ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी. साथ ही पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.

पढ़ें- कोटा: ACB की कार्रवाई, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार इस दौरान तस्कर को रोकने के लिए सब इंस्पेक्टर सरजील मलिक ने 4 राउंड फायर किए, जिसमें 2 राउंड हवाई फायर ओर 2 राउंड गाड़ी के टायर पर फायर किए. लेकिन तस्कर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने 4 कट्टों में भरा करीब 80 किलो अवैध डोडा पोस्त मौके से जब्त कर लिया.

वहीं, पुलिस की ओर से गाड़ी को लेकर जांच की गई तो पता लगा कि यह गाड़ी तस्कर द्वारा चुराई गई थी. फिलहाल, पुलिस डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले युवक की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.