ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस की कार्रवाई, 182 किलो डोडा-पोस्त बरामद...2 गिरफ्तार

जोधपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैट्री और धागे की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक से 182 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है.

Doda poppy recovered in Jodhpur,  action of jodhpur police
जोधपुर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 8:38 PM IST

जोधपुर. जिला ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक की तलाशी लेकर 182 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इस प्रकरण में पुलिस ने दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही परिवहन में काम में लिया गया ट्रक भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें- प्रेम विवाह के बाद अब अपनों से जान का खतरा, सुरक्षा की मांग

पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधियों की तलाश में चाखू थानांतर्गत चाखू चिमाणा मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी. शुक्रवार रात को निकल रहे ट्रक को रूकवाया गया. ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें सामने आया कि अन्य सामान के साथ 182 किलो डोडा पोस्त की खेप छुपाई हुई है.

ट्रक चालक और उसके साथी ने पुलिस को बताया कि वे मुंबई से जालंधर बैट्री और धागे की खेप लेकर जा रहे हैं. इसके बिल और बिल्टी भी पुलिस को दिखाई, लेकिन पुलिस ने इसके बावजूद ट्रक की तलाशी ली तो डोडा पोस्त मिला. पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में भोजासर थाना क्षेत्र के जेसला निवासी सुभाषचंद पुत्र मलुराम और गोपालराम पुत्र मेराजराम को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह डोडा पोस्त फलोदी थाना क्षेत्र के खारा निवासी श्रीराम विश्नोई पुत्र सुरताराम विश्नोई ने दिया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दोनों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच बाप थानाधिकारी को दी गई है. गौरतलब है कि जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सजगता के बावजूद डोडा पोस्त और अफीम तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.

जोधपुर. जिला ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक की तलाशी लेकर 182 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इस प्रकरण में पुलिस ने दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही परिवहन में काम में लिया गया ट्रक भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें- प्रेम विवाह के बाद अब अपनों से जान का खतरा, सुरक्षा की मांग

पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधियों की तलाश में चाखू थानांतर्गत चाखू चिमाणा मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी. शुक्रवार रात को निकल रहे ट्रक को रूकवाया गया. ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें सामने आया कि अन्य सामान के साथ 182 किलो डोडा पोस्त की खेप छुपाई हुई है.

ट्रक चालक और उसके साथी ने पुलिस को बताया कि वे मुंबई से जालंधर बैट्री और धागे की खेप लेकर जा रहे हैं. इसके बिल और बिल्टी भी पुलिस को दिखाई, लेकिन पुलिस ने इसके बावजूद ट्रक की तलाशी ली तो डोडा पोस्त मिला. पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में भोजासर थाना क्षेत्र के जेसला निवासी सुभाषचंद पुत्र मलुराम और गोपालराम पुत्र मेराजराम को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह डोडा पोस्त फलोदी थाना क्षेत्र के खारा निवासी श्रीराम विश्नोई पुत्र सुरताराम विश्नोई ने दिया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दोनों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच बाप थानाधिकारी को दी गई है. गौरतलब है कि जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सजगता के बावजूद डोडा पोस्त और अफीम तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.