जोधपुर. मारवाड़ के सामाजिक ताने में आटा-साटा का विवाह एक अलग तरह की परंपरा है, जिसके नकारात्मक प्रभाव होते हैं. गाहे बगाहे कई बार (Aata Sata Pratha in Rajasthan) ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें पति-पत्नी के रिश्ते तार-तार हो जाते हैं. लूणी थाना क्षेत्र में हुई रमेश और कविता की हत्या के पीछे भी आटा-साटा का विवाह ही मुख्य वजह है. जिसके चलते रमेश को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा, लेकिन साथ में कविता की भी जान चली गई.
पुलिस की पड़ताल में यह सामने आया है कि हत्या की आरोपी गुड्डी का विवाह से पहले ही शंकर के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन शंकर से शादी का सपना उस समय टूट गया, जब गुड्डी के परिवार ने उसके छोटे भाई का विवाह तय किया. क्योंकि रमेश पटेल के साथ गुड्डी की शादी तय हुई तो रमेश के दूर के रिश्ते की भांजी का विवाह गुड्डी के छोटे भाई से तय हुआ. जिसके चलते गुड्डी को (Murder in Love Affair) अपने प्रेमी को छोड़ रमेश के साथ सात फेरे लेने पड़े. यह फेरे दिखावटी थे. वह मन से शंकर के साथ ही थी, जिसके चलते शादी के बाद तीन सालों में भी पति-पत्नी होने के बावजूद दोनों में मधुर संबंध नहीं बने.
पढ़ें : जोधपुर में सड़क हादसा, भाई-बहन की मौत...SUV गाड़ी ने मारी दोनों को टक्कर
गुड्डी अपनी जिंदगी में रमेश की एंट्री को गलत मानती थी. इसलिए मोबाइल में उसका नाम Wrong Number से सेव था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच संबंध कैसे थे ? गुड्डी का प्रेमिका के बाद शंकर की पत्नी बन साथ निभाने का सपना पूरा नहीं हुआ, लेकिन अब इस हत्या के मामले में शंकर और गुड्डी साथ-साथ जेल जरूर जाएंगे. पुलिस इस मामले में गुड्डी से पहले राकेश सुथार, सेाहन पटेल व रमेश माली को भी गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि शंकर पटेल की तलाश जारी है. पुलिस ने गुड्डी से घटना के तुरंत बाद पूछताछ की तो उसने शंकर के साथ अपना प्रेम कबूल कर लिया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी उसके पति रमेश की अंत्येष्ठी के बाद की गई.
दिल से शंकर को चाहती थी : गुड्डी के मन में शंकर के प्रति पूरी दिवानगी थी. सही मायने में उसको ही अपना पति मानती थी. इसके चलते हर दिन उसकी व्हाट्सएप कॉलिंग से उसकी बात होती थी. अपने मन की सारी बात वह शंकर से करती थी. शंकर भी उसको सूनता था. दूसरी ओर रमेश पढ़ाई में लगा रहा. जिससे दोनों के बीच दूरियां कभी कम नहीं हुईं. दूरियां इतनी बढ़ गईं कि गुड्डी शंकर के मार्फत अपने पति को ही रास्ते से हटाने के प्लान में शामिल हो गई. उसे लगा था कि शंकर सब मैनेज कर लेगा, उसके बाद वह उसके साथ चली जाएगी.
पढ़ें : राजस्थानः जोधपुर एक्सीडेंट में खुलासा...अनैतिक संबंधों के चलते हुई भाई-बहन की हत्या, 3 गिरफ्तार
सेफ गेम खेलने का प्लान था : गुड्डी और शंकर ने एक ही प्लान बनाया था कि रमेश को इस तरह से मारा जाए कि हादसा लगे. जिसके कुछ समय बाद वह घर छोड़ देगी. इस दौरान गुड्डी के भाई का गौना भी हो जाएगा, तब वह घर छोड़कर शंकर के पास चली जाएगी और जिसके बाद कोई बवाल नहीं होगा. पिछले महीनों से रमेश प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगा रहा. इससे गुड्डी को परेशानी होने लगी. उसे लगा कि अगर इसकी नौकरी लग गई तो फिर कुछ नहीं होगा. इस बीच जब कविता का सिलेक्शन हो गया तो उसकी बैचनी बढ़ गई.
ज्वाइनिंग के लिए जब कविता बेंगलुरू से आ गई और तय हो गया कि कविता को लेकर रविवार को रमेश पटवारी ट्रेनिंग सेंटर जाएगा. उस दिन ही गुड्डी की व्हाट्सएप पर शंकर से बात हुई. उसने कह दिया कि कल बाहर जाएगा. जिसके बाद शंकर ने अपने साथी राकेश को रेकी पर लगा दिया. सोमवार सुबह (Wife Conspired to Murder in Illegal Relationship) कविता के साथ रमेश ट्रेन से जाने वाला था, लेकिन जल्दी जाने के चक्कर में सुबह बाइक से निकला. दो किलोमीटर जाने के बाद ही एसयूवी गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी.
नौकरी का लक्ष्य रखा, सबकुछ जानकर चुप रहा : रमेश पटेल का गुड्डी की असलियत का पता चल चुका था. उस पर एक साल पहले भी हमला हुआ था, लेकिन वह चुप रहा. उसने गुड्डी से कहा कि वह छोड़कर चली जाए, लेकिन वह नहीं गई. इधर रमेश ने एक ही लक्ष्य रखा था कि पढ़ाई कर सरकारी नौकरी लेनी है. कोई झगड़ा नहींं हो, जिससे घर में पुलिस नहीं आए. छोटे भाई अशोक के अनुसार अगर हम झगड़ा करते तो पुलिस केस बनता, जिससे हमारी पढ़ाई खराब होती.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से गुड्डी और रमेश के बीच झगड़ा बढ़ गया था, क्योंकि लंबे समय से रमेश तैयारी में लगा हुआ था. उस दौरान मौसेरी बहन कविता भी साथ थी. इसको लेकर भी नाराजगी हुई. करीब एक माह पहले भी दोनों के बीच ज्यादा झगड़ा हुआ था. जिसके बाद गुड्डी ने शंकर से कह दिया कि अब मैं थक चुकी हूं. इसका कुछ करो. तब शंकर ने अपने दोस्तों राकेश, सोहन व रमेश माली के साथ मिलकर प्लान बनाना शुरू किया. दिल्ली से पुरानी एसयूवी राकेश के नाम से खरीदी. इसके बाद से लगातार रैकी करने लगे.
गुड्डी को जेल भेजा, प्रेमी की तलाश तेज : वहीं, इस मामले में अपने पति और रिश्ते की ननद की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार गुड्डी पटेल को गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उससे पूछताछ में कई जानकारियां ली है, जिनका क्रॉस वेरिफिकेशन अन्य आरोपियों के साथ-साथ गिरफ्तार होने पर शंकर पटेल से भी पुलिस करेगी. पुलिस ने गुड्डी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिससे उसने अपने प्रेमी को सोमवार सुबह इस बात का संदेश भेजा था कि रमेश बाइक लेकर घर से निकल गया है.
खास बात यह है कि गुड्डी को यह मोबाइल रमेश ने ही दिलाया था, जिसका इस्तेमाल उसने उसकी हत्या के लिए किया है. लूणी थानाधिकारी ईश्वर पारीक ने बताया कि गुड्डी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपी सोहन पटेल, राकेश सुथार व रमेश माली से अभी पूछताछ चल रही है. इधर दोपहर से ही शंकर पटेल की अहमदाबाद में गिरफ्तारी की बात सामने आ रही थी. लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. थानाधिकारी का कहना है कि टीमें काम कर रही हैं. फिलहाल, उसे दस्तयाब नहीं किया गया है.
आंजना मिले परिजनों से : गुरुवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजणा भी लूणी पहुंचे. उन्होंने मृतक कविता व रमेश पटेल के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवदेनाएं प्रकट की. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नेाई व अन्य लोग थे. आंजना ने सरकार के स्तर से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद वे शिकारपुरा राजाराम आश्रम गए और वहां महंत से आशीर्वाद प्राप्त किया. उदयलाल आंजना पटेल समाज से आते हैं.