ETV Bharat / city

जोधपुर सामूहिक आत्महत्या कांड में सुसाइड नोट से सच आया सामने, कर्ज ने ली परिवार की जान

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के शंकर नगर इलाके के बी-सेक्टर में ट्रिपल सुसाइड का मामले में पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें इस परिवार ने आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया है.

जोधपुर परिवार की आत्महत्या, जोधपुर में परिवार ने की आत्महत्या, jodhpur family suicide case,  jodhpur latest news
जोधपुर में पूरे परिवार ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:06 PM IST

जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र इलाके के शंकर नगर में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी. जिसमें पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल थे. आत्महत्या की सूचना मिलने पर हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू की थी.

पुलिस ने शुक्रवार को शवों को कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. जहां से शनिवार को मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

जोधपुर में पूरे परिवार ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : ट्रिपल सुसाइड से सहमा जोधपुर का यह इलाका, पति-पत्नी और बेटे का घर में मिला शव

पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था. साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों की मौजूदगी पर घर की तलाशी ली, तो मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मृतक राजेंद्र ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात का जिक्र किया है.

मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उनके ऊपर काफी कर्जा है और लॉकडाउन में काम भी नहीं मिला. मृतक ने कई जगहों पर कर्ज लिया था. लोगों को ब्याज नहीं चुका पाने की वजह से राजेन्द्र काफी परेशान हो गया था. जिसके चलते राजेंद्र ने अपनी पत्नी और पुत्र सहित आत्महत्या कर ली.

सुसाइड नोट में मृतक ने 100 रुपए लोन के बदले 10 रुपए का ब्याज देने की बात कही है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी जब्त किया है. साथ मृतक परिवार का किन-किन लोगों से लोन ले रखा था और किन-किन को ब्याज दे रहे थे, उस संबंध में पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

यह भी पढ़ें : महिला के साथ जबरदस्ती करने वाले पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई, Video Viral

बता दें कि घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया था कि 50 वर्षीय राजेंद्र की बॉडी पंखे पर लटक रही थी, तो वहीं उसकी पत्नी और पुत्र की बॉडी बिस्तर पर पड़ी मिली थी. पुलिस को अंदेशा है कि संभवत: राजेंद्र ने अपने पुत्र और पत्नी की आत्महत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली थी.

जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र इलाके के शंकर नगर में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी. जिसमें पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल थे. आत्महत्या की सूचना मिलने पर हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू की थी.

पुलिस ने शुक्रवार को शवों को कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. जहां से शनिवार को मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

जोधपुर में पूरे परिवार ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : ट्रिपल सुसाइड से सहमा जोधपुर का यह इलाका, पति-पत्नी और बेटे का घर में मिला शव

पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था. साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों की मौजूदगी पर घर की तलाशी ली, तो मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मृतक राजेंद्र ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात का जिक्र किया है.

मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उनके ऊपर काफी कर्जा है और लॉकडाउन में काम भी नहीं मिला. मृतक ने कई जगहों पर कर्ज लिया था. लोगों को ब्याज नहीं चुका पाने की वजह से राजेन्द्र काफी परेशान हो गया था. जिसके चलते राजेंद्र ने अपनी पत्नी और पुत्र सहित आत्महत्या कर ली.

सुसाइड नोट में मृतक ने 100 रुपए लोन के बदले 10 रुपए का ब्याज देने की बात कही है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी जब्त किया है. साथ मृतक परिवार का किन-किन लोगों से लोन ले रखा था और किन-किन को ब्याज दे रहे थे, उस संबंध में पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

यह भी पढ़ें : महिला के साथ जबरदस्ती करने वाले पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई, Video Viral

बता दें कि घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया था कि 50 वर्षीय राजेंद्र की बॉडी पंखे पर लटक रही थी, तो वहीं उसकी पत्नी और पुत्र की बॉडी बिस्तर पर पड़ी मिली थी. पुलिस को अंदेशा है कि संभवत: राजेंद्र ने अपने पुत्र और पत्नी की आत्महत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.