जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र इलाके के शंकर नगर में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी. जिसमें पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल थे. आत्महत्या की सूचना मिलने पर हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू की थी.
पुलिस ने शुक्रवार को शवों को कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. जहां से शनिवार को मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : ट्रिपल सुसाइड से सहमा जोधपुर का यह इलाका, पति-पत्नी और बेटे का घर में मिला शव
पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था. साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों की मौजूदगी पर घर की तलाशी ली, तो मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मृतक राजेंद्र ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात का जिक्र किया है.
मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उनके ऊपर काफी कर्जा है और लॉकडाउन में काम भी नहीं मिला. मृतक ने कई जगहों पर कर्ज लिया था. लोगों को ब्याज नहीं चुका पाने की वजह से राजेन्द्र काफी परेशान हो गया था. जिसके चलते राजेंद्र ने अपनी पत्नी और पुत्र सहित आत्महत्या कर ली.
सुसाइड नोट में मृतक ने 100 रुपए लोन के बदले 10 रुपए का ब्याज देने की बात कही है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी जब्त किया है. साथ मृतक परिवार का किन-किन लोगों से लोन ले रखा था और किन-किन को ब्याज दे रहे थे, उस संबंध में पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
यह भी पढ़ें : महिला के साथ जबरदस्ती करने वाले पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई, Video Viral
बता दें कि घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया था कि 50 वर्षीय राजेंद्र की बॉडी पंखे पर लटक रही थी, तो वहीं उसकी पत्नी और पुत्र की बॉडी बिस्तर पर पड़ी मिली थी. पुलिस को अंदेशा है कि संभवत: राजेंद्र ने अपने पुत्र और पत्नी की आत्महत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली थी.