जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी को (Main Accused of Jodhpur Case) धर दबोचा है, लेकिन इसके पीछे की कहानी जान किसी का भी माथा चकरा जाएगा. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी. डीसीपी ईस्ट डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि शनिवार को परिवादी सुनील वैष्णव ने सूचित किया था कि 80 फिट रोड पर उसकी आंखों में मिर्च डालकर दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया गया है.
जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को पकड़ लिया. डीसीपी ने बताया कि परिवादी सुनील वैष्णव ने ही अपने सेठ के दो लाख रुपये लूटने का प्लान अपने दोस्त गणेश जाट के साथ मिलकर बनाया था. दोनों को गिरफ्तार कर दो लाख भी बरामद Chilly powder thrown in the eyes of youth) कर लिए गए हैं.
व्हाट्सएप कॉल करके दी थी अपहरण की धमकी : आरोपी सुनील ने इस लूट के लिए पूरी कहानी बनाई. ये घटना लूट साबित हो, इसके लिए उसके साथी गणेश ने अपने पड़ोसी वृद्ध महिला विमला देवी का मोबाइल लेकर (Two Lakh Rupees Loot Case) उसके नंबर से अपने मोबाइल में व्हाट्सएप इनस्टॉल किया. उससे सुनील के सेठ मनीष भूतड़ा को मैसेज भेजकर और वॉइस कॉल कर धमकी दी. उसे दो लाख नहीं दिए तो उसके बच्चे या मुनीम को लूटने की धमकी दी, जिससे लूट को सही साबित किया जा सके.
यहां पढे़ं पूरा मामला : बाइक सवार बदमाशों ने युवक की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंका, 2 लाख रुपए लूट हुए फरार
सीसीटीवी से बचते हुए निकले आगे-पीछे : शनिवार को योजना के मुताबिक सुनील अपनी मोटरसाइकिल पर दो लाख रुपए बैग में डालकर रवाना हुआ. गणेश उसके पीछे अपने मुंह पर रुमाल बांधकर निकला. गणेश ने अपनी बाइक के नंबर पर काली टेप लगा ली. इसके अलावा दोनों सीसीटीवी कैमरे से बचते हुए आगे-पीछे चलते रहे. 80 फीट रोड के आगे न्यू परिहार नगर की सड़क पर कैमरे नहीं थे. वहां गणेश ने सुनील के ऊपर मिर्च पाउडर गिराया और लूट की घटना को अंजाम देकर भाग गया था. जिसके बाद सुनील ने पुलिस को सूचित किया था.