जोधपुर. शहर के बाहरी इलाकों में बदमाशों के हौसले बुलंद होते (jodhpur loot case) जा रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बनाड़ थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन दहाड़े एक लोडिंग टैक्सी रूकवाकर बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उसके पास से जब कुछ नहीं मिला तो उसके मालिक को बुलाकर उससे भी मारपीट की और 30 हजार रुपए लूट कर भाग गए. हालांकि घटनास्थल पर कुछ लोगों ने भाग रहे दो बदमाशों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस बाकी बदमाशों की भी तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला: पुलिस के अनुसार माता का थान निवासी भैरूसिंह परिहार की कृष्णा टाइल्स के नाम से 80 फुट रोड पर दुकान है. उसकी लोडिंग टैक्सी का चालक बबलू हमेशा की तरह से टाइल्स लेकर जा रहा था. डिगाडी जाने के रास्ते में सुनसान जगह पर एक कार में सवार तीन-चार लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया. उन लोगों मे चालक के साथ मारपीट की. जब उसके पास से कुछ नहीं मिला तो चालक को अपने मालिक भेरूसिंह को फोन करने को कहा. जब भेरूसिंह मौके पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. भेरूसिंह के अनुसार बदमाशों में एक महिला भी शामिल थी.
जब वो जान बचाकर भागने लगा तो सामने से एक गैस सिलेंडर से भरे पिकअप ने उस पर गाड़ी चढाने का भी प्रयास किया. उसे शक है कि पिकअप का चालक भी बदमाशों में शामिल है. बचने के लिए दौड़ते हुए जब भेरूसिंह गिर गया तो उसके पास रखे तीस हजार रुपए किसी बदमाश ने छीन लिए और फरार हो गया. किसी तरह जान बचाकर भेरूसिंह नजदीक की डिगाडी पुलिस चौकी तक पहुंचा. इस दौरान घटना स्थल पर भीड़ हो गई जिसने दो बदमाशों को दबोच लिया और चौकी लेकर आए. इनमें से एक की जेब में भेरूसिंह की सोने की चेन मिली जो उसने पहन रखी थी. बनाड़ पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. भेरूसिंह के अनुसार वो किसी भी बदमाश को भी नहीं जानता है.