जोधपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को पूरा जोधपुर शहर ने जनता कर्फ्यू को समर्थन दिया. शहर की हर गली, बाजार बंद रहे. सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़ी कुछ दुकानें ही खुली नजर आई.
खास बात यह रही कि इसके लिए पुलिस को बिल्कुल भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी. हर तरफ जनता ने खुद ही समर्थन किया. सभी निजी अस्पताल भी पूरी तरह से बंद रहे, सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के बोर्ड नजर आए, जबकि सरकारी अस्पताल में आज ओपीडी पूरी तरह से बंद रही.
यह भी पढे़ं- राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश देने से पहले पूछा जा रहा था कि वह क्यों जाना चाहते हैं. जोधपुर की जनता ने भी इस कर्फ्यू को समर्थन दिया है. लोगों का कहना है कि भले ही अब यह 10 दिन तक चले, तो भी कोई चिंता नहीं, क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए यह करना बेहद जरूरी है.