जोधपुर. कोरोना संकट के चलते बाजारों में सैनिटाइजर की बहुत कमी हो रही है. सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद सैनिटाइजर मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल रहे हैं. कहीं मिल रहे हैं तो दोगुने दामों पर मिल रहे है. जोधपुर आईआईटी में मौजूदा तकनीकी स्टाफ फैकल्टी और अन्य कर्मचारियों की संख्या करीब 2 हजार है.
इन सब को संक्रमण से बचाने के लिए आईआईटी के रसायन विभाग में ही सैनिटाइजर तैयार करना शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही आईआईटी जोधपुर के प्रत्येक व्यक्ति को निशुल्क वितरित भी किया जा रहा है जिससे आईआईटी परिसर संक्रमण से बचा रहे. यह सैनिटाइजर आइसोप्रोपिल से तैयार किया गया है जिसमें गुलाब जल और एलोवेरा मिक्स किया गया.
पढ़ेंः जोधपुर में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, 20 लाख रुपए का ग्वारगम भी बरामद
आईआईटी के प्रबंधन का कहना है कि क्योंकि बाजार में इसे बनाने के मटेरियल की भी कमी बनी हुई है. ऐसे में यह सीमित मात्रा में ही तैयार किया जा रहा है. आईआईटी जोधपुर के रसायन विभाग के शुभम पांडे ने बताया कि घर पर भी हम आसानी से सैनिटाइजर तैयार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में प्रत्येक घर में थोड़ी बहुत मात्रा में स्प्रिट मिल जाती है. स्प्रिट में आर ओ वाटर या फिर उबला हुआ पानी ठंडा करके एक निश्चित अनुपात में मिलाने से यह सैनिटाइजर का काम करता है. इसमें गुलाब जल और एलोवेरा भी मिक्स किया जा सकता है. जिससे इसमें खुशबू भी मिल सकती है. इसके अलावा लौंग का तेल भी मिला कर सेनेटाइजर बनाया जा सकता है.