ETV Bharat / city

विरासत 2019 कार्यक्रम का शानदार आगाज... राजस्थानी गीतों ने बांधा समा - जोधपुर

जोधपुर स्पिक मैके और आईटी जोधपुर की ओर से पांच दिवसीय विरासत 2019 कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी गई.

विरासत 2019 कार्यक्रम का शानदार आगाज
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 8:26 AM IST

जोधपुर. जोधपुर स्पिक मैके और आईटी जोधपुर की ओर से पांच दिवसीय विरासत 2019 कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है. कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार शाम आईआईटी जोधपुर के लेक्चर हॉल में विश्व प्रसिद्ध ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट और भूटे खां मंगनियार ने राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया.

पांच दिवसीय विरासत 2019 कार्यक्रम का आगाज

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर इरा सिसोदिया ने बताया कि पंडित विश्व मोहन भट्ट ने अपने मोहन वीणा से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजस्थानी मांड गायन 'पधारो म्हारे देश' अपनी मोहन वीणा पर बजा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही शाम की दूसरी प्रस्तुति में प्रसिद्ध मंगनियार भूटे खां एंड पार्टी ने राजस्थान का प्रसिद्ध लोकगीत लड़ली लूमा झूमा, दमा दम मस्त कलंदर, नींबूडा नींबूडा, काल्यो कूद पड्यो सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. इसके अलावा खड़ताल कमाइचा सिंधी सारंगी ढोलक हारमोनियम की जुगलबंदी ने दर्शकों को चकित कर दिया. पंडित विश्व मोहन भट्ट के साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा ने संगत की.

विरासत कार्यक्रम में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध भरतनाट्यम के कलाकार रमा वैद्यनाथन अपने 5 सदस्य दल के साथ प्रस्तुति देगी. मंगलवार को प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में पहले दिन पंडित राजन साजन मिश्र ने प्रस्तुतियां दी थी. 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आने वाले दिनों में और बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां होनी है. इसके अलावा प्रतिदिन आईआईटी कैंपस में शास्त्रीय गायन कत्थक की कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है.

जोधपुर. जोधपुर स्पिक मैके और आईटी जोधपुर की ओर से पांच दिवसीय विरासत 2019 कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है. कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार शाम आईआईटी जोधपुर के लेक्चर हॉल में विश्व प्रसिद्ध ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट और भूटे खां मंगनियार ने राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया.

पांच दिवसीय विरासत 2019 कार्यक्रम का आगाज

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर इरा सिसोदिया ने बताया कि पंडित विश्व मोहन भट्ट ने अपने मोहन वीणा से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजस्थानी मांड गायन 'पधारो म्हारे देश' अपनी मोहन वीणा पर बजा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही शाम की दूसरी प्रस्तुति में प्रसिद्ध मंगनियार भूटे खां एंड पार्टी ने राजस्थान का प्रसिद्ध लोकगीत लड़ली लूमा झूमा, दमा दम मस्त कलंदर, नींबूडा नींबूडा, काल्यो कूद पड्यो सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. इसके अलावा खड़ताल कमाइचा सिंधी सारंगी ढोलक हारमोनियम की जुगलबंदी ने दर्शकों को चकित कर दिया. पंडित विश्व मोहन भट्ट के साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा ने संगत की.

विरासत कार्यक्रम में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध भरतनाट्यम के कलाकार रमा वैद्यनाथन अपने 5 सदस्य दल के साथ प्रस्तुति देगी. मंगलवार को प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में पहले दिन पंडित राजन साजन मिश्र ने प्रस्तुतियां दी थी. 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आने वाले दिनों में और बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां होनी है. इसके अलावा प्रतिदिन आईआईटी कैंपस में शास्त्रीय गायन कत्थक की कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है.

Intro:जोधपुर स्पीक मैके और आईटी जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय विरासत 2019 कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार शाम आईआईटी जोधपुर के लेक्चर हॉल में विश्व प्रसिद्ध ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट एवं भूटे खां मंगनियार ने राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर इरा सिसोदिया ने बताया कि पंडित विश्व मोहन भट्ट ने अपने मोहन वीणा से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजस्थानी मांड गायन पधारो म्हारे देश अपनी मोहन वीणा पर बजा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । साथी ही शाम की दूसरी प्रस्तुति में प्रसिद्ध मंगनियार भूटे खां एवं पार्टी ने राजस्थान का प्रसिद्ध लोकगीत लड़ली लूमा झूमा, दमा दम मस्त कलंदर, नींबूडा नींबूडा, काल्यो कूद पड्यो सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया । इसके अलावा खड़ताल कमाइचा सिंधी सारंगी ढोलक हारमोनियम की जुगलबंदी ने दर्शकों को चकित कर दिया। पंडित विश्व मोहन भट्ट के साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा ने संगत की ।


Body:विरासत कार्यक्रम में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध भरतनाट्यम के कलाकार रमा वैद्यनाथन अपने 5 सदस्य दल के साथ प्रस्तुति देगी मंगलवार को प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में पहले दिन पंडित राजन साजन मिश्र ने प्रस्तुतियां दी थी 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आने वाले दिनों में और बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां होनी है इसके अलावा प्रतिदिन आईआईटी कैंपस में शास्त्रीय गायन कत्थक की कार्यशाला का भी आयोजन में के द्वारा किया जा रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.