जोधपुर. औषधि नियंत्रक विभाग ड्रग कंट्रोल कार्यालय द्वारा बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां उन्होंने शहर के सरदारपुरा थाना इलाके में एक गोदाम में छापेमारी कर वहां से लाखों रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां और सिरप जब्त की है.
विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक दवाई कंपनी के होलसेल विक्रेता द्वारा अपने गोदाम में प्रतिबंधित दवाइयां रखी हुई हैं और वह उसको ऊंचे दामों में बेचता है. जिस पर औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने सूचना का सत्यापन करते हुए सरदारपुरा इलाके में बने गोदाम पर छापेमारी की और वहां से लाखों रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां भी जब्त की हैं.
औषधि नियंत्रक विभाग के एडीसी राकेश वर्मा ने बताया कि यह गोदाम श्रवण जोशी नाम के व्यक्ति का है और अनिल दत्त जोशी ने फर्म का लाइसेंस ले रखा है. इस गोदाम में नशीली दवाइयां जो कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गई हैं, वह भारी मात्र में पड़ी हैं. लाइसेंस धारक ने अभी तक प्रतिबंधित दवाइयों का बिल पेश नहीं किया है. औषधि नियंत्रक विभाग के एडीसी ने बताया कि कार्रवाई के बाद लाइसेंस धारी को सूचना दी गई तो उसका कहना है कि उसके पास दवाइयों का बिल है, लेकिन लंबा समय हो जाने तक भी बिल पेश नहीं किया गया. जिसके चलते विभाग की टीम ने सभी दवाइयों को जब्त कर लिया है.
पढ़ें- रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का 'फाइट अगेंस्ट करप्शन' मिशन
कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम को गोदाम की छत पर बने बाथरूम से हजारों पैकेट गर्भनिरोधक गोलियां भी बरामद हुई हैं, जो कि प्रतिबंधित हैं. जिस पर विभाग की टीम ने सभी दवाइयों को जब्त कर लिया है. साथ ही विभाग की टीम द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भी इस बारे में सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल औषधि नियंत्रक विभाग की टीम द्वारा सभी प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.