जोधपुर. पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शनिवार को शहर के रातानाडा पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस थाने की वर्तमान सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही पुलिस के जवानों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि उन्होंने थाने में तैनात सभी जवानों को परिवादियों से साधारण और सरलता से व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि थाने पर आने वाला परिवादी को एक अच्छा वातावरण मिले और उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
कमिश्नर ने बताया कि वर्तमान समय में रातानाडा पुलिस थाना एक छोटे रूप में बना हुआ है और इसका नवीनकरण करवाने को लेकर पुलिस मुख्यालय को प्रपोजल भेजा जा चुका है. जल्द इसी जगह पर एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन कर तैयार होगी. जिसमें पुलिस थाने का संचालन किया जाएगा.
पढ़ेंः जयपुरः एक्सपायरी प्रोडक्ट प्रकरण में ग्वालियर में दबिश देने गई कमिश्नरेट स्पेशल टीम लौटी खाली हाथ
कमिश्नर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा नया पुलिस थाना बनाने को लेकर राशि स्वीकृत भी कर दी है. जल्द इसी जगह पर नया थाना बनेगा. जिससे की पुलिसकर्मियों और थाने पर आने वाले परिवारों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी धर्मेंद्र यादव सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक भी ली.