जोधपुर. शोभवतों की ढाणी क्षेत्र में चल रही अपेक्स उच्च माध्यमिक स्कूल को मनमानी करना भारी पड़ गया. अभिभावक को बंदूक दिखा कर धमकाने के मामले में अपेक्स उच्च प्राथमिक विद्यालय की मान्यता को एक साल के लिए रद्द कर दिया. जानकारी के मुताबिक एक बच्चे के अभिभावक रामलाल ढाका ने स्कूल संचालक से बच्चे की 10वीं क्लास पास होने के बाद टीसी मांगी. जिस पर स्कूल संचालक ने बच्चे के अभिभावक को बंदूक दिखा कर टीसी ना लेने को धमकाया.
इस घटना के बाद अभिभावक स्कूल से रवाना हो गए और इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग से कर दी. मानवाधिकार आयोग द्वारा शिक्षा निदेशालय बीकानेर को रिपोर्ट भेजी गई और निदेशालय ने जोधपुर जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच करने के आदेश दिए.
जोधपुर जिला शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रेमचन्द सांखला ने विभाग के अधिकारी को इसकी जांच सौपी गई. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच करने अपेक्स स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रशासन के लोगों द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया गया. साथ ही स्कूल के दस्तावेज मांगने पर भी शिक्षा विभाग के अधिकारी के समक्ष पेश नहीं किए गए. जिस पर अधिकारी ने अपेक्स स्कूल की पूरी रिपोर्ट निदेशालय बीकानेर को भेजी.
निदेशालय बीकानेर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपेक्स उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा अभिभावक को बंदूक दिखा कर धमकाने के मामले में अपेक्स उच्च प्राथमिक विद्यालय की मान्यता को एक साल के लिए रद्द कर दिया. साथ ही जोधपुर जिला शिक्षा अधिकारी को सभी छात्रों की टीसी दिलवाने के आदेश दिए और स्कूल में पढ़ रहे 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को दूसरी स्कूल में प्रवेश देने के आदेश दिए. प्रेमचंद सांखला ने बताया कि अगर आगे भी किसी भी विद्यालय के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो शिक्षा विभाग द्वारा छात्र हित को देखते हुए स्कूल प्रशाशन के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.