जोधपुर. जेडीए के कन्वेंशन सेंटर की जमीन आवंटन के मामले में पूर्व में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रों ने आंदोलन और प्रदर्शन किए. उसके बाद महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 40 बीघा जमीन को जेडीए के कन्वेंशन सेंटर आवंटित करने की घोषणा की गई. वहीं अब महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं द्वारा भी जमीन जेडीए को देने के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है.
बुधवार को भी छात्राओं ने जोधपुर के महामंत्री स्थित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैतृक निवास के बाहर प्रदर्शन किया था. महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि उनके कॉलेज परिसर की जमीन को गलत दिया गया है. क्योंकि आने वाले समय में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो नए कोर्स शुरू होने हैं. ऐसे में फिर छात्राओं के लिए परेशानी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र और चारागाह भूमि से हटाएं जाएं अतिक्रमण : हाईकोर्ट
इसी कड़ी में गुरुवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. जहां पर उन्होंने छात्राओं की समस्या सुनी. साथ ही भाटी ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र संघ सहित समस्त विद्यार्थी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं के साथ हैं और वह अब इस लड़ाई में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं का साथ देंगे. कन्वेंशन सेंटर के लिए आवंटित की गई जमीन को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज को वापस दिलवाने का प्रयास करेंगे. वहीं छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती, तब तक वे लोग नियमित रूप से धरना प्रदर्शन करती रहेंगी.