ETV Bharat / city

जुलाई के दूसरे सप्ताह में होंगी जेएनवीयू के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं, तैयारियां पूरी - जेएनवीयू की परीक्षाएं

लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कार्यालय खुल चुके हैं. ऐसे में जोधपुर का जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का कार्यालय भी खुल चुका है. कुलपति प्रवीण चंद्र ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जुलाई महीने के द्वितीय सप्ताह में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

jnvu final year students exams, jnvu exams
अनलॉक के साथ खुला जेएनवीयू का कार्यालय
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:51 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में अनलॉक होने के साथ ही राज्य सरकार ने समस्त विश्विद्यालय के कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कार्यालय भी खुल चुका है, जहां 50 प्रतिशत स्टाफ विश्वविद्यालय में काम कर रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चंद्र त्रिवेदी का कहना है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोकि जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. यहां लॉकडाउन में भी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए गए तो वहीं कुछ परीक्षा परिणाम जारी जल्दी कर दिए जाएंगे. जिससे कि छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जा सके.

अनलॉक के साथ खुला जेएनवीयू का कार्यालय

अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि परीक्षा के संबंध में राजस्थान सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम वर्ष की कक्षाओं की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय में परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण होना चाहिए. जिससे कि वह आसानी से परीक्षा दे सकें. साथ ही कुलपति का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जुलाई महीने के द्वितीय सप्ताह तक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाई जाएगी.

पढ़ें- नहीं रहे जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट अशोक पानगड़िया, PM Modi ने फोन कर ली थी स्वास्थ्य की जानकारी

परीक्षा को लेकर कुलपति का कहना है कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की परीक्षा करवाने को लेकर तैयारियां पूरी हैं. पूर्व में भी लॉकडाउन होने से पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण परीक्षा नहीं हो पाई. ऐसे में अब जब राजस्थान सरकार द्वारा निर्देश दिए जाएंगे. अब विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष की कक्षाओं की परीक्षाएं करवाई जाएगी.

जोधपुर. प्रदेश में अनलॉक होने के साथ ही राज्य सरकार ने समस्त विश्विद्यालय के कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कार्यालय भी खुल चुका है, जहां 50 प्रतिशत स्टाफ विश्वविद्यालय में काम कर रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चंद्र त्रिवेदी का कहना है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोकि जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. यहां लॉकडाउन में भी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए गए तो वहीं कुछ परीक्षा परिणाम जारी जल्दी कर दिए जाएंगे. जिससे कि छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जा सके.

अनलॉक के साथ खुला जेएनवीयू का कार्यालय

अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि परीक्षा के संबंध में राजस्थान सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम वर्ष की कक्षाओं की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय में परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण होना चाहिए. जिससे कि वह आसानी से परीक्षा दे सकें. साथ ही कुलपति का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जुलाई महीने के द्वितीय सप्ताह तक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाई जाएगी.

पढ़ें- नहीं रहे जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट अशोक पानगड़िया, PM Modi ने फोन कर ली थी स्वास्थ्य की जानकारी

परीक्षा को लेकर कुलपति का कहना है कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की परीक्षा करवाने को लेकर तैयारियां पूरी हैं. पूर्व में भी लॉकडाउन होने से पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण परीक्षा नहीं हो पाई. ऐसे में अब जब राजस्थान सरकार द्वारा निर्देश दिए जाएंगे. अब विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष की कक्षाओं की परीक्षाएं करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.