ETV Bharat / city

#Viral_video... कैदी के रिहा होने पर रखी गई पार्टी में महिला सुरक्षाकर्मियों ने लगाए ठुमके - कैदी के पार्टी में शामिल पुलिसकर्मी

जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात जेल प्रहरियों एवं सुरक्षा में लगी महिला कार्मिकों का एक बदमाश के गेस्ट हाउस पर पार्टी करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि ये गेस्ट आरोपी पूनम सिंह का है और पार्टी उसके रिहा होने पर दी गई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

jodhpur news, जोधपुर समाचार
पार्टी में महिला सुरक्षाकर्मियों ने लगाए ठुमके
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 3:17 AM IST

जोधपुर. देश में तिहाड़ के बाद सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल में सुरक्षा में लगे कार्मिकों पर कैदियों को अवैध सामग्री उपलब्ध करवाने के आरोप तो लगते रहे हैं. लेकिन इन सबसे हटकर जोधपुर सेंट्रल जेल में एक ताजा मामला सामने आया है. इस मामले में जेल प्रहरियों एवं सुरक्षा में लगे कार्मिकों का बदमाशों से गठबंधन होता दिख रहा है.

पार्टी में महिला सुरक्षाकर्मियों ने लगाए ठुमके

दरसअल, जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद एक आरोपी पूनम सिंह की जमानत पर रिहा होने के बाद जेल सुरक्षा में लगी महिला जेल प्रहरियों, सुरक्षा कर्मियों को पार्टी दी गई. यह पार्टी जोधपुर-जयपुर रोड पर देवलिया के पास स्थित बदमाश के गेस्ट हाउस पर रखी गई थी.

इस पार्टी में 15 अगस्त के दिन जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी शामिल हुए और यहां जमकर मौज मस्ती की. जेल प्रहरियों एवं सुरक्षाकर्मियों का आरोपी के गेस्ट हाउस में पार्टी करने का वीडियो बड़ा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेल के सुरक्षाकर्मी डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे है.

पढ़ें- #Video_viral...छेड़छाड़ करने वाले युवक के हाथ बांधकर काट दिए बाल, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जेल से पार्टी में जाने के लिए आरोपी की ओर से एक सिटी बस की भी व्यवस्था की गई थी. इस बस को जेल के अंदर प्रवेश भी दिया गया, लेकिन जेल सुरक्षा गेट पर इन वाहनों का कोई रिकॉर्ड तक नहीं है. ऐसे में जेल की सुरक्षा में भी इसे बड़ी चूक कह सकते है.

हालांकि, जेल प्रशासन इस मामले को लेकर जानकारी नहीं होने के बात कह रहा है. साथ ही वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच करवाने की बात कह रहा है. जेल अधीक्षक ने वीडियो में डांस कर रही महिलाओं के जेल में तैनात होने की पुष्टि कर दी है. साथ ही इस पूरे मामले में वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने मीडिया से दूरियां बनाई हुई है.

जोधपुर. देश में तिहाड़ के बाद सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल में सुरक्षा में लगे कार्मिकों पर कैदियों को अवैध सामग्री उपलब्ध करवाने के आरोप तो लगते रहे हैं. लेकिन इन सबसे हटकर जोधपुर सेंट्रल जेल में एक ताजा मामला सामने आया है. इस मामले में जेल प्रहरियों एवं सुरक्षा में लगे कार्मिकों का बदमाशों से गठबंधन होता दिख रहा है.

पार्टी में महिला सुरक्षाकर्मियों ने लगाए ठुमके

दरसअल, जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद एक आरोपी पूनम सिंह की जमानत पर रिहा होने के बाद जेल सुरक्षा में लगी महिला जेल प्रहरियों, सुरक्षा कर्मियों को पार्टी दी गई. यह पार्टी जोधपुर-जयपुर रोड पर देवलिया के पास स्थित बदमाश के गेस्ट हाउस पर रखी गई थी.

इस पार्टी में 15 अगस्त के दिन जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी शामिल हुए और यहां जमकर मौज मस्ती की. जेल प्रहरियों एवं सुरक्षाकर्मियों का आरोपी के गेस्ट हाउस में पार्टी करने का वीडियो बड़ा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेल के सुरक्षाकर्मी डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे है.

पढ़ें- #Video_viral...छेड़छाड़ करने वाले युवक के हाथ बांधकर काट दिए बाल, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जेल से पार्टी में जाने के लिए आरोपी की ओर से एक सिटी बस की भी व्यवस्था की गई थी. इस बस को जेल के अंदर प्रवेश भी दिया गया, लेकिन जेल सुरक्षा गेट पर इन वाहनों का कोई रिकॉर्ड तक नहीं है. ऐसे में जेल की सुरक्षा में भी इसे बड़ी चूक कह सकते है.

हालांकि, जेल प्रशासन इस मामले को लेकर जानकारी नहीं होने के बात कह रहा है. साथ ही वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच करवाने की बात कह रहा है. जेल अधीक्षक ने वीडियो में डांस कर रही महिलाओं के जेल में तैनात होने की पुष्टि कर दी है. साथ ही इस पूरे मामले में वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने मीडिया से दूरियां बनाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.