ETV Bharat / city

जेल में 'खेल' पार्ट-3 : जेलर ने नकारे खुद पर लगे आरोप, कहा- कैदी ने बदला लेने के लिए किए VIDEO वायरल - central jail video viral

ईटीवी भारत की खास सिरीज 'जेल मे खेल' के हमने दर्शकों को दिखाया था कि कैसे जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर कैदी मौज काट रहे हैं. जेल से बाहर आए वायरल वीडियो के बाद अब जेलर जगदीश पूनिया ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकारा है. जेलर का कहना है कि कैदी ने बदला लेने के लिए वीडियो वायरल किए हैं.

जेलर जगदीश पूनिया, jodhpur central jail
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 9:21 PM IST

जोधपुर. कभी मोबाइल और सिम मिलना तो कभी कैदियों के बीच गैंगवार को लेकर जोधपुर सेंट्रल जेल हमेशा चर्चा में रही है. जोधपुर सेंट्रल जेल को तिहाड़ के बाद सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है, लेकिन पुलिस प्रणाली के इन दावों की पोल जेल के अंदर से वायरल हुए वीडियो और खत ने खोल कर रख दी है. ईटीवी भारत पर 'जेल में खेल' के पहले और दूसरे पार्ट में आपने देखा था कि कैसे कैदी जेल के अंदर नशा पत्ता कर रहे हैं और धड़ल्ले से मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. अब इस पूरे मामले में जेलर ने अपनी सफाई दी है.

वीडियो वायरल होने के बाद जेलर की सफाई- बदला लेने के चलते मुझ पर लगाए गए हैं आरोप

दरअसल, जोधपुर सेंट्रल जेल के पूर्व कैदी आजाद सिंह ने एक वीडियो और फोटो वायरल किया था. जिसमें उसने जेल अधिकारी जगदीश प्रसाद पूनिया पर बंदियों से अवैध वसूली का आरोप लगाया था. बाकायदा कैदी ने ये भी बताया था कि जेल के अंदर इन सुविधआों के बदले कितने रुपए वसूले जाते हैं. कैदी ने आरोप लगाया था कि उसने जब इसके खिलाफ आवाज उठानी चाही तो जगदीश पुनिया ने तीन बार बैरक में जाकर धमकियां दी. दूसरी और जेलर जगदीश पूनिया ने अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

पढ़ेंः जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...

जेलर जगदीश प्रसाद पूनिया ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. पूनिया का कहना है मैंने इस कैदी की जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर मांगे नहीं मानी थी जिसके चलते उसने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आए दिन जोधपुर जेल में उच्च अधिकारियों द्वारा छापेमारी और तलाशी अभियान होते हैं अगर ऐसी कोई बात होती तो पहले कभी सामने आ जाती ओर कैदी आजाद सिंह को हाल ही में 10 तारीख को उदयपुर जेल शिफ्ट किया गया है जिसका बदला लेने के चलते उसने मुझ पर आरोप लगाए हैं.

पढ़ेंः जेल में 'खेल' पार्ट- 2 : VIP बैरक...तंबाकू, मोबाइल, बीड़ी बंडल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इस जेल में, इस वायरल चिट्ठी ने खोली पोल....

जेल अधिकारियों की सफाई चाहे जो भी हो, लेकिन ये बात तो तय है कि जेल के अंदर कैदियों तक बड़े आराम से तमाम सुविधाएं पहुंचती हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सलाखों के पीछे कैदी अपने अपराधों की सजा काटने नहीं, अधिकारियों की मेहरबानी के चलते आराम और मौज-मस्ती काट रहे हैं.

जोधपुर. कभी मोबाइल और सिम मिलना तो कभी कैदियों के बीच गैंगवार को लेकर जोधपुर सेंट्रल जेल हमेशा चर्चा में रही है. जोधपुर सेंट्रल जेल को तिहाड़ के बाद सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है, लेकिन पुलिस प्रणाली के इन दावों की पोल जेल के अंदर से वायरल हुए वीडियो और खत ने खोल कर रख दी है. ईटीवी भारत पर 'जेल में खेल' के पहले और दूसरे पार्ट में आपने देखा था कि कैसे कैदी जेल के अंदर नशा पत्ता कर रहे हैं और धड़ल्ले से मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. अब इस पूरे मामले में जेलर ने अपनी सफाई दी है.

वीडियो वायरल होने के बाद जेलर की सफाई- बदला लेने के चलते मुझ पर लगाए गए हैं आरोप

दरअसल, जोधपुर सेंट्रल जेल के पूर्व कैदी आजाद सिंह ने एक वीडियो और फोटो वायरल किया था. जिसमें उसने जेल अधिकारी जगदीश प्रसाद पूनिया पर बंदियों से अवैध वसूली का आरोप लगाया था. बाकायदा कैदी ने ये भी बताया था कि जेल के अंदर इन सुविधआों के बदले कितने रुपए वसूले जाते हैं. कैदी ने आरोप लगाया था कि उसने जब इसके खिलाफ आवाज उठानी चाही तो जगदीश पुनिया ने तीन बार बैरक में जाकर धमकियां दी. दूसरी और जेलर जगदीश पूनिया ने अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

पढ़ेंः जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...

जेलर जगदीश प्रसाद पूनिया ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. पूनिया का कहना है मैंने इस कैदी की जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर मांगे नहीं मानी थी जिसके चलते उसने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आए दिन जोधपुर जेल में उच्च अधिकारियों द्वारा छापेमारी और तलाशी अभियान होते हैं अगर ऐसी कोई बात होती तो पहले कभी सामने आ जाती ओर कैदी आजाद सिंह को हाल ही में 10 तारीख को उदयपुर जेल शिफ्ट किया गया है जिसका बदला लेने के चलते उसने मुझ पर आरोप लगाए हैं.

पढ़ेंः जेल में 'खेल' पार्ट- 2 : VIP बैरक...तंबाकू, मोबाइल, बीड़ी बंडल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इस जेल में, इस वायरल चिट्ठी ने खोली पोल....

जेल अधिकारियों की सफाई चाहे जो भी हो, लेकिन ये बात तो तय है कि जेल के अंदर कैदियों तक बड़े आराम से तमाम सुविधाएं पहुंचती हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सलाखों के पीछे कैदी अपने अपराधों की सजा काटने नहीं, अधिकारियों की मेहरबानी के चलते आराम और मौज-मस्ती काट रहे हैं.

Intro:जोधपुर
तिहाड़ जेल के बाद सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली जोधपुर की सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जेल के अंदर से एक कैदी ने अपना वीडियो बनाकर वायरल करने के साथ ही पत्र लिखा है। इसमें उसने जेल में कई तरह की वसूली की जाने, जेल अधिकारी पर धमकी देने और कैदियों के साथ मनमानी करने का आरोप भी लगाए है।

जोधपुर सेंट्रल जेल में कभी मोबाइल और सिम मिलने तो कभी कैदियों में आपस में मारपीट जैसी घटनाओं के लिए हमेशा से ही चर्चा में रही जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जोधपुर जेल के अंदर ही एक बंदी आजाद सिंह ने जेल से वीडियो और फोटो वायरल कर जेल अधिकारी जगदीश प्रसाद पूनिया पर जेल के अंदर बंदियों से कई तरह की वसूली करने का आरोप लगाया है। उसने पत्र में लिखा है कि वह पाली जिले के मारवाड जंक्शन का रहने वाला है और पिछले 13 सालों से जोधपुर की जेल में सजा काट रहा है। उसने पत्र में जेलर जगदीश पुनिया को भ्रष्ट बताते हुए कहा है कि जेल में आने वाले राशन को स्टोर कर उनको बंदियों को बड़े ही ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। जेल में 250 रुपए लीटर तेल, 500 रूपए किलो मिर्ची पाउडर सहित कई तरह की चीजे छुपकर बेची जा रही है। इसका पैसा वह बंदियों के परिजनों से ऑनलाइन खाते के जरिए मंगवा रहा है। जेल के वार्ड संख्या एक में जो भी नये बंदी आये हुए है, उनको सब सुविधाएं दी जा रही है। जैसे मोबाइल फोन, वीआईपी बैरक, नशीले पदार्थ जैसी कई तरह की सुविधा मुहैया करवा कर जगदीश पुनिया अपने चहेते बंदियों को लगाकर हमसे वसूली की जाती है। जेल में बनी कैंटीन से सरकार और जेल प्रशासन के तय मेन्यू में से 50 प्रतिशत वस्तुए बंदियों को नहीं दी जा रही है। जेल में कई तरह के गुटखे भी ब्लैक में बेचे जा रहे है। जगदीश पुनिया जेल में पैसे वाले बंदियों की सुनवाई पहले करता है। वह गरीब बंदियों की कोई सुनवाई नहीं करता है। Body:कैदी ने आरोप लगाया है कि उसने जब इसके खिलाफ आवाज उठानी चाही तो जगदीश पुनिया ने तीन बार बैरक में जाकर धमकियां दी। जगदीश पूनिया ने धमकाया कि अगर उसके खिलाफ आवाज उठाई तो वह उसे दूसरी जेल में भेज देगा जहां उसके परिजन उससे नहीं मिल पाएंगे। वायरल वीडियो में जेल में कैदी मोबाइल प्रयोग करतेे और नशीले पदार्थों का सेवन करते दिख रहे हैं। एक कैदी तो बकायदा एक मोबाइल की रिपेयरिंग भी की जा रही है। दूसरी और जेलर जगदीश पूनिया ने कैदी केे आचरण को लेकर अपना पक्ष रखा है जेलर जगदीश प्रसाद पूनिया ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं मैंने इस कैदी की जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर मांगे नहीं मानी थी जिसके चलते उसने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं जेलर का कहना है कि आए दिन जोधपुर जेल में उच्च अधिकारियों द्वारा छापेमारी और तलाशी अभियान होते हैं अगर ऐसी कोई बात होती तो पहले कभी सामने आ जाती ओर कैदी आजाद सिंह को हाल ही में 10 तारीख को उदयपुर जेल शिफ्ट किया गया है जिसका बदला लेने के चलते उसने मुझ पर आरोप लगाए हैं।

बाइट- जगदीश पूनिया, जेलर, जोधपुर सेंट्रल जेलConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.