जोधपुर. आज यानी शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर अनबूझा विवाह का सावा होता है. सामान्य तौर पर इस दिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सावे की धूम रहती है. लेकिन इस बार कोरोना की दूसरी लहर ने सब कुछ रोक दिया है. ज्यादातर सरकार की पहल पर रुक गई है. लेकिन कुछ जगह पर शादियां हो भी रही हैं, जिनमें शगुन के रूप में घोड़े को बुलाया जा रहा है.
ऐसे में शहर की मिल्क मैन कॉलानी में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर पर शादी के लिए अनुमति ली और एक घोड़ा बुलाया. शादी में घोड़े को सजा धजाकर ले जा रहा युवक जब शास्त्रीनगर थाने के सामने से निकला तो पुलिस ने रोक लिया. घोड़ा सजा देख उससे पूछा, कहां जा रहा है तो युवक ने बताया कि मिल्कमैन कॉलोनी जा रहा हूं. वहां बुकिंग है. पुलिस ने पूछा, अनुमति कहां है. इस पर युवक कुछ जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने उसे घोड़े सहित ही रोक लिया. बाद में घोड़े के मालिक को बुलाया गया. मालिक पहुंचा, लेकिन उसने मॉस्क नहीं लगा रखा था. इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पांच सौ रुपए का चालान बनाया.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : लापरवाह लोग निकल रहे सड़कों पर, 12 दिन में 10000 लोगों के चालान, वसूला 11 लाख रुपए का जुर्माना
मालिक ने बताया, उसकी पुरानी बुकिंग थी. इसलिए उसने घोड़ा भेजा था. पुलिस ने बुकिंग करवाने वाले शख्स से फोन पर पूछा तो उसने कहा, शादी तो कैंसिल कर दी हमने. घोड़े मालिक ने बताया, मुझे नहीं बताया था. इसलिए घोड़ा भेजा था. दरअसल, पुलिस के सामने भी परेशानी थी कि इस प्रकरण का चालान कैसे बनाए. क्योंकि जो युवक घोड़ा लेकर आया था, उसने मॉस्क लगा रखा था. लेकिन घोड़े के चालान का प्रावधान नहीं था. ऐसे में बिना मॉस्क के मालिक आया तो पुलिस ने तुरंत उसका चालान बना दिया.