जोधपुर. सेंट्रल जेल में बंद 5 कैदियों की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आई. जिनमें से एक कैदी की जमानत रिपोर्ट आने से पहले हो चुकी थी. शुक्रवार को इन कोरोना संक्रमित मरीजों को जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया.
इसके साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी महिला जेल जिसे कोरोना को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. उसे भी पूरी तरह सैनिटाइज करवाया गया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि संक्रमित आए कैदियों को कुछ दिन पहले ही पुलिस थानों द्वारा जेल में दाखिल करवाया गया था.
मुख्य जेल तक नहीं पहुंचा कोरोना
जेल अधीक्षक ने बताया कि जोधपुर सेंट्रल जेल में लगभग 1200 से अधिक कैदी बन्द है. कोरोना को देखते हुए बाहर से आने वाले सभी मुजरिमों और कैदियों को जेल लाने पर सीधा मुख्य जेल में शिफ्ट नहीं किया जाता. पैरोल से आया कैदी, रिमांड और थानों से लाए गए मुजरिमों को जोधपुर सेंट्रल जेल में महिला जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 21 दिन तक रखा जाता है.
पढ़ेंः जोधपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव, इसी जेल में कैद है आसाराम भी
यहां पर सभी कैदियों की 2 बार कोरोना जांच की जाती है और दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें मुख्य जेल में शिफ्ट किया जाता है. जिससे की मुख्य जेल में कैदियों तक संक्रमण ना पहुंचे. महिला जेल में बने आइसोलेशन वार्ड में लगभग 200 कैदी बंद है. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें मुख्य जेल में शिफ्ट किया जाएगा.