ETV Bharat / city

Funeral of soldier in Jodhpur : सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुआ निधन - सेना के जवान का हार्ट अटैक से निधन

जम्मू-कश्मीर में सैन्य ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से ओसियां के सारण नगर निवासी भीयाराम का निधन (Indian Army Soldier death due to heart attack) हो गया. उनका अंतिम संस्कार गांव में सैन्य सम्मान से कराया गया है.

Funeral of soldier in Jodhpur
सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 11:07 PM IST

जोधपुर. ओसियां के सारण नगर निवासी भीयाराम का जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन (Indian army soldier death in Jammu Kashmir) हो गया. जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने भारत माता की जयकारों से आसमान गुंजायमान कर दिया.

शव के साथ आए सैन्य अधिकारियों ने परिवार जनों को तिरंगा भेंट कर ढांढस बंधाया. जवान के पार्थिक देह को आमजन के साथ सेना के अधिकारियों और नेताओं ने श्रदांजलि दी.

सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुआ निधन...

पढ़ें: भर्तियों के लिए बार-बार नहीं देना होगा पूरा विवरण, One Time Registration इसी माह हो सकता है शुरू: RPSC Chairman

भीयाराम के पुत्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. तब हर ग्रामवासी की आंखे नम हो गईं. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, सचिन पायलट, हनुमान बेनिवाल ने सोशल मीडिया पर शोक जताया. साथ ही पूर्व केबिनेट मंत्री शम्भूसिंह खेतासर, पूर्व सरपंच लक्ष्मण राम सहित ग्रामीणों ने परिवार जनों के पास पहुंच कर ढांढस बंधाया.

पढ़ें: Protest in Bikaner : बीकानेर में बंद, बवाल और पत्थरबाजी...पुलिस ने भांजी लाठियां

गौरतलब है कि भीयाराम के दो भाई भी फौज में हैं. सबसे बड़ा भाई झुमराम सूबेदार से रिटायर्ड है. तो उनके दोनों पुत्र भी देश की सेवा में लगे हुए हैं. साथ ही उससे छोटे भाई भी भारतीय सेना में हैं. तीनों भाइयों में सबसे छोटे भीयाराम ड्यूटी के दौरान चल बसे. भीयाराम के पिता पैतृक गांव में खेती करते हैं.

जोधपुर. ओसियां के सारण नगर निवासी भीयाराम का जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन (Indian army soldier death in Jammu Kashmir) हो गया. जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने भारत माता की जयकारों से आसमान गुंजायमान कर दिया.

शव के साथ आए सैन्य अधिकारियों ने परिवार जनों को तिरंगा भेंट कर ढांढस बंधाया. जवान के पार्थिक देह को आमजन के साथ सेना के अधिकारियों और नेताओं ने श्रदांजलि दी.

सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुआ निधन...

पढ़ें: भर्तियों के लिए बार-बार नहीं देना होगा पूरा विवरण, One Time Registration इसी माह हो सकता है शुरू: RPSC Chairman

भीयाराम के पुत्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. तब हर ग्रामवासी की आंखे नम हो गईं. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, सचिन पायलट, हनुमान बेनिवाल ने सोशल मीडिया पर शोक जताया. साथ ही पूर्व केबिनेट मंत्री शम्भूसिंह खेतासर, पूर्व सरपंच लक्ष्मण राम सहित ग्रामीणों ने परिवार जनों के पास पहुंच कर ढांढस बंधाया.

पढ़ें: Protest in Bikaner : बीकानेर में बंद, बवाल और पत्थरबाजी...पुलिस ने भांजी लाठियां

गौरतलब है कि भीयाराम के दो भाई भी फौज में हैं. सबसे बड़ा भाई झुमराम सूबेदार से रिटायर्ड है. तो उनके दोनों पुत्र भी देश की सेवा में लगे हुए हैं. साथ ही उससे छोटे भाई भी भारतीय सेना में हैं. तीनों भाइयों में सबसे छोटे भीयाराम ड्यूटी के दौरान चल बसे. भीयाराम के पिता पैतृक गांव में खेती करते हैं.

Last Updated : Jan 4, 2022, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.