ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने ध्वजारोहण किया. कोरोना के चलते स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने कोविड नियमों की पालना करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया.

Independence Day Celebration, Independence Day in Jodhpur
जोधपुर में कोविड नियमों की पालना के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 9:51 PM IST

जोधपुर. 74वां स्वतंत्रता दिवस पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में जोधपुर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया. जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम में झंडारोहण कर परेड की सलामी ली. कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में दर्शकों को आने नहीं दिया गया. खाली पड़े स्टेडियम में ही स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान जोधपुर शहर के सभी प्रशासनिक और आला अधिकारी उपस्थित रहे.

जोधपुर में कोविड नियमों की पालना के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

सुबह 9:05 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम में पर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस पर सलामी देने वाली परेड कमांडर सत्यप्रकाश पुलिस निरीक्षक के अगुवाई में परेड ने सलामी दी. सलामी परेड में परेड कमांडर अगुवाई में राजस्थान पुलिस पुरुष टुकड़ी, राजस्थान पुलिस महिला टुकड़ी, आरएसी टुकड़ी, पुरुष होम गार्ड टुकड़ी, महिला होम गार्ड टुकड़ी, एनसीसी टुकड़ियां शामिल रही.

पढ़ें- झुंझुनू: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद की वीरांगना का सम्मान

ध्वजारोहण के बाद जोधपुर के एडीएम मदनलाल नेहरा द्वारा राज्यपाल का संदेश सुनाया गया. हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर जोधपुर शहर के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम पूरी तरह भरा हुआ होता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार के आदेशानुसार भीड़ भाड़ नहीं दिखी. स्टेडियम में प्रवेश होने वाले सभी अधिकारियों सहित अन्य स्टाफ के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया और सभी आगंतुकों के चेहरे पर मास्क लगे हुए दिखाई दिए.

जोधपुर. 74वां स्वतंत्रता दिवस पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में जोधपुर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया. जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम में झंडारोहण कर परेड की सलामी ली. कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में दर्शकों को आने नहीं दिया गया. खाली पड़े स्टेडियम में ही स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान जोधपुर शहर के सभी प्रशासनिक और आला अधिकारी उपस्थित रहे.

जोधपुर में कोविड नियमों की पालना के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

सुबह 9:05 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम में पर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस पर सलामी देने वाली परेड कमांडर सत्यप्रकाश पुलिस निरीक्षक के अगुवाई में परेड ने सलामी दी. सलामी परेड में परेड कमांडर अगुवाई में राजस्थान पुलिस पुरुष टुकड़ी, राजस्थान पुलिस महिला टुकड़ी, आरएसी टुकड़ी, पुरुष होम गार्ड टुकड़ी, महिला होम गार्ड टुकड़ी, एनसीसी टुकड़ियां शामिल रही.

पढ़ें- झुंझुनू: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद की वीरांगना का सम्मान

ध्वजारोहण के बाद जोधपुर के एडीएम मदनलाल नेहरा द्वारा राज्यपाल का संदेश सुनाया गया. हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर जोधपुर शहर के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम पूरी तरह भरा हुआ होता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार के आदेशानुसार भीड़ भाड़ नहीं दिखी. स्टेडियम में प्रवेश होने वाले सभी अधिकारियों सहित अन्य स्टाफ के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया और सभी आगंतुकों के चेहरे पर मास्क लगे हुए दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.