जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर थाना इलाके के बीजेएस इलाके में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. जिससे शहरवासी परेशान हैं. शनिवार को चोरी की वारदातों को लेकर कॉलोनी के लोगों ने महामंदिर थाने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवाया. इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने थाना अधिकारी से मुलाकात कर इलाके में गश्त बढ़ाने और पिछले दिनों में हुई चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते पुलिस ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वो इसको लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
बीजेएस गांधीपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी में नशे के आदी युवकों का जमावड़ा बढ़ रहा है. नशे की लत को पूरा करने के लिए ये लोग कॉलोनी में घरों और दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कॉलोनी में पुलिस की नियमित गश्त नहीं होने के कारण यह आरोपी नशे की पूर्ति करने के लिए दुकानों और मकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें: टोंक में चोरों ने पीएचसी को बनाया निशाना, CCTV सिस्टम सहित लाखों का सामान पार
कॉलोनी के लोगों ने थाना अधिकारी से इलाके में गश्त को बढ़ाने के साथ ही बाजार में होमगार्ड के जवान तैनात करने की मांग की. कॉलोनीवासी इस दौरान काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं की गई तो वो पुलिस कमिश्नर को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे. प्रदेशभर में आए दिन चोरी, लूट, डकैती की वारदातें बढ़ती जा रही है. जिनपर पुलिस प्रशासन को तुरंत एक्शन लेकर लगाम लगाने की जरूरत है.