जोधपुर. शहर के डांगियावास थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के लूट के अंदेशे में अज्ञात लोगों द्वारा 5 लोगों के साथ मारपीट की गई थी. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गयी और उसके बाद आरोपियों ने उनके शवों को जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके में फेंक दिया गया था. इस संबंध में पुलिस ने जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाने में हत्या के संबंध में मामला दर्ज कर हत्या कर शव फेंकने वाले अपराधियों की तलाश शुरू की है.
घटना के बाद से ही गुरुवार सुबह समाज के लोग सहित मृतक के परिजन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. तब तक वे लोग शव को नहीं उठाएंगे, गुरुवार सुबह से चल रहे धरना देर रात तक जारी रहा. मृतक के परिजन सहित समाज के लोग पूरी रात अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे. वहीं शुक्रवार सुबह 10:00 बजे नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल भी इसी मामले में जोधपुर पहुंचेंगे.
-
कल 13 नवम्बर सुबह 10 बजे #जोधपुर शहर में भैराराम डूडी व महेंद्र बोयल की हुई हत्या के मामले को लेकर धरना स्थल पर मृतकों के परिजनों से मिलने व न्याय की लड़ाई में उनका साथ देने जोधपुर आने का कार्यक्रम रहेगा !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल 13 नवम्बर सुबह 10 बजे #जोधपुर शहर में भैराराम डूडी व महेंद्र बोयल की हुई हत्या के मामले को लेकर धरना स्थल पर मृतकों के परिजनों से मिलने व न्याय की लड़ाई में उनका साथ देने जोधपुर आने का कार्यक्रम रहेगा !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 12, 2020कल 13 नवम्बर सुबह 10 बजे #जोधपुर शहर में भैराराम डूडी व महेंद्र बोयल की हुई हत्या के मामले को लेकर धरना स्थल पर मृतकों के परिजनों से मिलने व न्याय की लड़ाई में उनका साथ देने जोधपुर आने का कार्यक्रम रहेगा !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 12, 2020
पढ़ेंः नहीं थम रहे मादक पदार्थों की तस्करी के मामले, एक साल में एनडीपीएस एक्ट में 401 प्रकरण दर्ज
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देकर बताया कि जोधपुर में भैराराम डूडी और महेंद्र बोयल की हत्या के मामले में वे सुबह 10:00 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलवाने का प्रयास करेंगे. हनुमान बेनीवाल के जोधपुर दौरे को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. शुक्रवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी सहित जाब्ता भी मौके पर तैनात रहेगा. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सैकड़ों लोगों के जमा होने की उम्मीद है.