जोधपुर. मंडोर क्षेत्र में 4 नकली किन्नरों को लोगों से उगाही करना भारी पड़ गया है. उनका सामना असली किन्नरों से हो गया. उन्हें देखते ही नकली किन्नर भागने लगे, लेकिन असली किन्नरों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी.
असली किन्नरों ने दोनों के कपड़े भी उतार दिए. उन्हें दो किलोमीटर तक घुमाया. इस दौरान दोनों युवक हाथ जोड़ते रहे. किन्नरों का कहना है कि इस तरह के युवक हमारा धंधा खराब करते हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मंडोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक किन्नर युवकों को लेकर घंटाघर स्थित अपने स्थान पर ले गए. इसी तरह से बासनी क्षेत्र में नकली किन्नरों को पकड़ा. जोधपुर किन्नर समाज की गादीपति सरोज ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोग नकली किन्नर बनकर घूम रहे हैं.
पढ़ें- रीट पेपर लीक : मामले का खुलासा करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम, 14 अक्टूबर से आमरण अनशन का एलान
इस पर हमारे लोगों ने नयापुरा में चार जनों पकड़ लिया. पूछताछ में सामने आया कि पैसे कमाने के चक्कर में किन्नर बनकर लोगों को ठग रहे थे. पूछताछ के बाद दोनों युवकों की किन्नरों ने जमकर धुनाई कर डाली.