जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे. जोधपुर वायुसेना के एयर बेस पर उनकी आगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री बीडी कल्ला, संभागीय आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और राज्य के मुख्य सचिव बीडी गुप्ता मौजूद रहे. वहीं, इसके बाद राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल सर्किट हाउस में औपचारिक मुलाकात की.
उधर, इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट के निर्माण में खुले मन से काम किया है और आज देश का ऐतिहासिक इमारत बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में जजों के 29 पद खाली हैं और शनिवार को राष्ट्रपति, देश के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के अनेक न्यायाधीश जोधपुर में रहेंगे तो उम्मीद करते हैं कि इस पर भी नजर जाएगी.
पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर बोले सीएम गहलोत, कहा- वहां की पुलिस और सरकार करेगी स्थिति को साफ
गहलोत ने कहा कि न्याय की प्रक्रिया में त्वरित गति लाने के लिए न्यायाधीशों का पद भरना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नया हाईकोर्ट बनने के बाद इसमें तेजी आएगी. गहलोत ने कहा कि जब देश के राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य लोग सब एक जगह पर होते हैं तो कोई न कोई प्राथमिकता देते होती है और मुझे विश्वास है कि जोधपुर में सब एक साथ हैं तो जोधपुर के खाली पदों को लेकर भी प्राथमिकता तय होगी.