ETV Bharat / city

राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश जोधपुर में है तो हाईकोर्ट के खाली पदों को भरने के लिए भी प्राथमिकता तय होगीः सीएम गहलोत - President Ramnath Kovind News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे. वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि शनिवार को राष्ट्रपति, देश के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के अनेक न्यायाधीश जोधपुर में रहेंगे तो उम्मीद करते हैं कि इस पर भी नजर जाएगी.

जोधपुर में राष्ट्रपति कोविंद , CM Gehlot News
सीएम गहलोत न्यूज
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 8:39 PM IST

जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे. जोधपुर वायुसेना के एयर बेस पर उनकी आगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री बीडी कल्ला, संभागीय आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और राज्य के मुख्य सचिव बीडी गुप्ता मौजूद रहे. वहीं, इसके बाद राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल सर्किट हाउस में औपचारिक मुलाकात की.

राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश जोधपुर में है तो हाईकोर्ट के खाली पदों को भरने के लिए भी प्राथमिकता तय होगी

उधर, इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट के निर्माण में खुले मन से काम किया है और आज देश का ऐतिहासिक इमारत बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में जजों के 29 पद खाली हैं और शनिवार को राष्ट्रपति, देश के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के अनेक न्यायाधीश जोधपुर में रहेंगे तो उम्मीद करते हैं कि इस पर भी नजर जाएगी.

पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर बोले सीएम गहलोत, कहा- वहां की पुलिस और सरकार करेगी स्थिति को साफ

गहलोत ने कहा कि न्याय की प्रक्रिया में त्वरित गति लाने के लिए न्यायाधीशों का पद भरना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नया हाईकोर्ट बनने के बाद इसमें तेजी आएगी. गहलोत ने कहा कि जब देश के राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य लोग सब एक जगह पर होते हैं तो कोई न कोई प्राथमिकता देते होती है और मुझे विश्वास है कि जोधपुर में सब एक साथ हैं तो जोधपुर के खाली पदों को लेकर भी प्राथमिकता तय होगी.

जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे. जोधपुर वायुसेना के एयर बेस पर उनकी आगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री बीडी कल्ला, संभागीय आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और राज्य के मुख्य सचिव बीडी गुप्ता मौजूद रहे. वहीं, इसके बाद राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल सर्किट हाउस में औपचारिक मुलाकात की.

राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश जोधपुर में है तो हाईकोर्ट के खाली पदों को भरने के लिए भी प्राथमिकता तय होगी

उधर, इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट के निर्माण में खुले मन से काम किया है और आज देश का ऐतिहासिक इमारत बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में जजों के 29 पद खाली हैं और शनिवार को राष्ट्रपति, देश के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के अनेक न्यायाधीश जोधपुर में रहेंगे तो उम्मीद करते हैं कि इस पर भी नजर जाएगी.

पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर बोले सीएम गहलोत, कहा- वहां की पुलिस और सरकार करेगी स्थिति को साफ

गहलोत ने कहा कि न्याय की प्रक्रिया में त्वरित गति लाने के लिए न्यायाधीशों का पद भरना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नया हाईकोर्ट बनने के बाद इसमें तेजी आएगी. गहलोत ने कहा कि जब देश के राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य लोग सब एक जगह पर होते हैं तो कोई न कोई प्राथमिकता देते होती है और मुझे विश्वास है कि जोधपुर में सब एक साथ हैं तो जोधपुर के खाली पदों को लेकर भी प्राथमिकता तय होगी.

Intro:Body:राष्ट्रपति को मुख्य न्यायाधीश जोधपुर में है तो हाईकोर्ट के खाली पदों को भरने के लिए भी प्राथमिकता तय होगी: मुख्यमंत्री

जोधपुर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे जोधपुर के वायुसेना के एयर बेस पर उनकी अगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री बीडी कल्ला संभागीय आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व राज्य के मुख्य सचिव बीडी गुप्ता मौजूद रहे इसके बाद राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री व राज्यपाल सर्किट हाउस में औपचारिक मुलाकात की। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट के निर्माण में खुले मन से काम किया है और आज देश के ऐतिहासिक इमारत बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे गहलोत शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी के साथ जोधपुर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने हवाई सेना के एयरवेज पर जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी की जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में जजों के 29 पद खाली है और कल राष्ट्रपति देश के मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट के अनेक न्यायाधीश जोधपुर में रहेंगे तो उम्मीद करते हैं कि इस पर भी नजर जाएगी गहलोत ने कहा कि न्याय की प्रक्रिया में त्वरित गति लाने के लिए न्यायाधीशों के पद भरना बहुत जरूरी है मुझे उम्मीद है कि नया हाईकोर्ट बनने के बाद इसमें तेजी आएगी गहलोत ने कहां की जब देश के राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य लोग सब एक जगह पर होते हैं तो कोई न कोई प्राथमिकता देते होती है और मुझे विश्वास है कि जोधपुर में सब एक साथ हैं तो जोधपुर के खाली पदों को लेकर भी प्राथमिकता तय होगी। तेलंगाना एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां जो भी हुआ है उसको लेकर वहां की सरकार देख रही है लेकिन देश में बलात्कार मॉब लिंचिंग की घटनाएं इसलिए हो रही है कि देश में भय का माहौल है।

बाईट अशोक गहलोत मुख्यमंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.