ETV Bharat / city

पति ने पत्नी और नवजात को उतारा मौत के घाट, यह है कारण - जोधपुर में हत्या की घटना

जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई (Murder in Jodhpur) हैं. जहां पति ने पत्नी और नवजात की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Murder in Jodhpur
खेड़ापा थाना
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:34 AM IST

जोधपुर. जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक पिता ने तीसरी संतान के रूप में फिर बेटी का जन्म होने पर मासूम के साथ अपनी पत्नी की भी हत्या कर (Murder in Jodhpur) दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ही मासूम का सूर्य पूजन हुआ था. रात को परिवार के सब लोग सो गए तो सुखदेव ने पहले अपनी पत्नी सीता का गला दबाकर हत्या की और उसके बाद 16 दिन की मासूम का मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया. सोमवार सुबह सुखदेव के पिता कानाराम ने सीता का शव देखा तो उसने अपने समधी सीता के पिता देवाराम को सूचना दी. देवाराम कुछ देर बाद गोविंदपुरा पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिस पर पुलिस और सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: कैथल में दुष्कर्म के बाद 7 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने शव को जलाया

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दूध नहीं मिलने से नवजात की मौत हुई है, लेकिन पत्नी की मौत को लेकर जवाब नहीं दिया. पुलिस ने मौके से स्पेशल की टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्र कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेजा देर शाम पोस्टमार्टम के बाद सीता के शव की प्रारंभिक रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई. जबकि मासूम की सांस की नली बंद होने से मौत की पुष्टि हुई.

खेड़ापा थाना अधिकारी नेमाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के डांगरा गांव के गोविंदपुरा निवासी सुखदेव के पहले से दो पुत्रियां थी 16 दिन पहले उसकी पत्नी सीता ने अस्पताल में तीसरी संतान के रूप में पुत्री को जन्म दिया था. घर लाने के बाद से वह तीसरी संतान भी बेटी होने से नाराज था. आरोपी ने बेटी को जन्म देने पर सीता को ताने भी दिए और रविवार को मौका लगते ही उसने पत्नी और मासूम की हत्या कर दी.

जोधपुर. जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक पिता ने तीसरी संतान के रूप में फिर बेटी का जन्म होने पर मासूम के साथ अपनी पत्नी की भी हत्या कर (Murder in Jodhpur) दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ही मासूम का सूर्य पूजन हुआ था. रात को परिवार के सब लोग सो गए तो सुखदेव ने पहले अपनी पत्नी सीता का गला दबाकर हत्या की और उसके बाद 16 दिन की मासूम का मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया. सोमवार सुबह सुखदेव के पिता कानाराम ने सीता का शव देखा तो उसने अपने समधी सीता के पिता देवाराम को सूचना दी. देवाराम कुछ देर बाद गोविंदपुरा पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिस पर पुलिस और सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: कैथल में दुष्कर्म के बाद 7 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने शव को जलाया

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दूध नहीं मिलने से नवजात की मौत हुई है, लेकिन पत्नी की मौत को लेकर जवाब नहीं दिया. पुलिस ने मौके से स्पेशल की टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्र कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेजा देर शाम पोस्टमार्टम के बाद सीता के शव की प्रारंभिक रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई. जबकि मासूम की सांस की नली बंद होने से मौत की पुष्टि हुई.

खेड़ापा थाना अधिकारी नेमाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के डांगरा गांव के गोविंदपुरा निवासी सुखदेव के पहले से दो पुत्रियां थी 16 दिन पहले उसकी पत्नी सीता ने अस्पताल में तीसरी संतान के रूप में पुत्री को जन्म दिया था. घर लाने के बाद से वह तीसरी संतान भी बेटी होने से नाराज था. आरोपी ने बेटी को जन्म देने पर सीता को ताने भी दिए और रविवार को मौका लगते ही उसने पत्नी और मासूम की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.