जोधपुर. ईटीवी भारत की टीम जिले में गणतंत्र दिवस पर लोगों से इससे संबंधित जानकारी जानने पहुंचा. गणतंत्र दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं की नॉलेज चेक किया गया. जिसमें ईटीवी भारत की टीम ने छात्र-छात्राओं से गणतंत्र दिवस को लेकर साधारण से सवाल जवाब किए.
सवालों के जवाब देते वक्त कुछ लोगों ने बिना हिचकिचाए सही जबाव दिए, तो वहीं कुछ छात्र छात्राएं सोच में पड़ गए. छात्र-छात्राओं से जब गणतंत्र दिवस को लेकर संविधान के समिति के सदस्यों की संख्या पूछी गई, तो सिर्फ कमला नगर महाविद्यालय की छात्रा ही सही जवाब दे पाई.
ये सवाल पूछे गए-
- क्यूं मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
- कब बना संविधान
- कब लागू हुआ संविधान
- कितने देश संविधान में शामिल हुए
- कितने सदस्य संविधान में शामिल थे
- किस महापुरूष का योगदान रहा
ईटीवी भारत की टीम ने संविधान समिति के सदस्यों की संख्या, भारतीय संविधान में कितने देशों के संविधान का समावेश है जैसे सवाल पूछे. इन दो सवालों पर छात्र-छात्राएं काफी सोचते हुए भी नजर आए.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जोधपुर के प्रमुख स्थलों पर जारी है सघन चेकिंग अभियान
इस नॉलेज चेक में कॉलेज में पढ़ने वाले और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों ने जबाव दिए. देखा जाए तो जोधपुर के युवाओं को गणतंत्र दिवस के बारे में सिर्फ उपरा-ऊपरी जानकारी है.