जोधपुर. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता करमेन्द्रसिंह ने याचिका में ऑक्सीजन की कमी, रेमेडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता, रियल टाइम बेसिस बेड की उपलब्धता सहित अन्य मामलों को लेकर याचिका में उठाया गया.
पिछले आदेश के जवाब में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता करणसिंह राजपुरोहित ने जवाब पेश किया है. राज्य सरकार ने कहा कि रियल टाइम बेसिस बेड उपलब्धता का प्रयास किया जा रहा है. वहीं राज्य को रेमेडेसिविर इंजेक्शन के लिए एवं ऑक्सीजन के लिए केन्द्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786
सरकार से बीस हजार इंजेक्शन प्रतिदिन की आवश्यकता बताई गई है. केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी मुकेश राजपुरोहित ने जवाब पेश करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने कोविड के बेहतर मैनेजमेंट के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बना दी गई है जो सभी राज्यों की आवश्यकता के अनुसार इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता का प्रयास कर रही है.
उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई तक स्थिती बेहतर होनी चाहिए. वहीं एमबीबीएस और नर्सिंग फाइनल इयर के स्टूडेंटस का भी सेवाओ में उपयोग किया जाये. अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 मई को होगी.